इस दुखद घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, इडुक्की में भूस्खलन ( Landslide in Kerala ) में हुई जान की क्षति से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।
पीएम मोदी ने घायलों के शीर्घ स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ( NDRF ) और प्रशासन मौके पर काम कर रहा है और प्रभावित लोगों को सहायता की जा रही है। हम भीषण बारिश और भूस्खलन की घटना में प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता मुहैया कराने का भरसक प्रयास करेंगे।
Kerala : भारी बारिश और भूस्खलन से 15 की मौत, 55 मजदूर फंसे, रेस्क्यू टीम ने 12 को बचाया वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा ( JP Nadda ) ने भी केरल में हुए इस हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है।
बता दें कि केरल के इडुक्की जिले के राजमला स्थित पेत्तिमुदी में मूसलाधार बारिश के कारण शुक्रवार की सुबह हुए भूस्खलन से 15 मजदूरों की मौत हो गई। भूस्खलन क्षेत्र में 55 लोगों के फंसे होने की भी सूचना है।
जेपी नड्डा ने Sonia और Rahul से पूछा – क्या RGF को चंदे के बदले चीन के लिए खोला भारत का बाजार? केरल की मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ( CM P Vijyan ) ने कहा कि प्रदेश के सभी प्रभावित जिलों में युद्धस्तर पर राहत कार्य जारी है। इडुक्की जिले में भूस्खलन और कई जिलों में भारी नुकसान को देखते हुए उन्होंनं भारतीय वायुसेना ( IAF ) से राहत कार्य के लिए सहयोग की है।