माता वैष्णोदेवी दर्शनों को लेकर श्राइन बोर्ड का बड़ा बयान, जानें यात्रा ट्रैक को लेकर क्या कहा
सीएम विजयन ने कहा कि हथिनी की मौत मामले पर भी केंद्र सरकार राजनीति से बाज नहीं आ रही है। केंद्र के मंत्रियों समेत कुछ लोग इस घटना का इस्तेमाल राज्य की छवि खराब करने के लिए कर रहे हैं।
इस मामले में फिलहाल जिस शख्स की गिरफ्तारी हुई है उसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस और वन विभाग की टीम आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है।
आपको बात दें कि इस मामले में हथिनी की पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट भी आ चुकी है। इस रिपोर्ट के मुातबिक नदी में डूबने और ज्यादा पानी शरीर में जाने की वजह से हथिनी के फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया था। इसकी वजह से उसकी मौत हो गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये भी पुष्टि हुई है कि मुंह में धमाके के कारण उसका जबड़ा क्षतिग्रस्त हो गया था। असहनीय दर्द के कारण वह कुछ भी खाने-पीने में असमर्थ थी। काफी कमजोरी के बाद हथिनी नदी में चली गई और वहां डूबने से उसकी मौत हो गई।