भारत ने पाकिस्तान को लगाई फटकार, कहा- गिलगित-बाल्टिस्तान समेत कब्जाए हिस्सों को कर दे खाली
हवाई यात्रा को कर दिया गया कैंसल
सूचना मिलते ही टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची और घटना के कारणों की पड़ताल शुरू की। हालांकि जांच के चलते कुछ देर के लिए हवाई यात्राओं को प्रभावित कर दिया गया। जबकि श्रीलंका के लिए टेकक—आॅफ करने वाले इस विमान की यात्रा को कैंसल कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार जांच के बाद अन्य यात्राओं को शुरू कर दिया गया। बता दें कि पिछले दिनों
परवेज मुशर्रफ का आरोप- पाकिस्तान के खिलाफ भारत के साथ मिलकर काम कर रहा अमरीका
बांग्लादेश के हवाई क्षेत्र में भी हादसा होने से बचा था
कुछ दिनों पहले ही बांग्लादेश के हवाई क्षेत्र में भी एक बड़ा विमान हादसा होते-होते बचा था। जिसकी जांच पड़ताल के बाद सामने आया था कि उस समय सुरक्षा संबंधी लापरवाही बरती गई थी। इस दौरान इंडिगो और एयर डेक्कन के दो विमान एक हवाई क्षेत्र में एक दूसरे के बिल्कुल करीब आ गए थे और आपस में टकराने से बाल-बाल बचे थे। हालांकि समय रहते स्थिति को संभाल लिया गया, जिसके चलते यह हादसा होते-होते बच गया था।