विविध भारत

Kozhikode Airport पर फिसलकर दो हिस्सों में टूटा Air India का विमान, 17 की मौत

Kerala के Kozhikode AirPort पर Air India Express का एक विमान लैंडिंग के दौरान फिसल गया।
जब यह हादसा हुआ, उस समय विमान में 189 यात्री सवार थे।
दो पायलट समेत कम से कम 17 लोगों की मौत की पुष्टि।

Aug 08, 2020 / 09:13 am

Mohit sharma

नई दिल्ली। केरल के कोझीकोड ( Kozhikode Air India flight ) से बड़ी खबर सामने आई है। यहां करिपुर एयरपोर्ट ( Karipur Airport ) के पास एयर इंडिया ( Air India flight ) एक एक विमान लैंडिंग के दौरान फिसल गया। जब यह हादसा हुआ, उस समय विमान में 189 यात्री सवार थे। हालांकि हादसे में पायलट समेत 17 लोगों की मौत हो गई है। मामल्लपुरम पुलिस कप्तान ने जानकारी देते हुए बताया कि कोझीकोड विमान हादसे मेंं 17 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 123 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें 15 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Rahul Gandhi का PM Modi पर निशाना- प्रधानमंत्री में इतना साहस नहीं कि China का नाम भी ले सकें

https://twitter.com/hashtag/UPDATE?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

जानकारी के अनुसार 189 दुबई से कालीकट के लिए उड़ा यात्रियों के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान एक्सप्रेस AXB1344, बोइंग 737 भारी बारिश और ओवरस्पीडिंग की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एनडीआरएफ के 50 जवान को घटनास्थल पर बचाव कार्य में जुटे हैं। विमान में 189 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवारों समेत 10 बच्चे भी शामिल थे।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

आपको बता दें कि दुबई से एयर इंडिया का विमान 191 लोगों को लेकर कालीकट के लिए उड़ा था। विमान जब केरल के कोझिकोड इंटरनेशल एयरपोर्ट (कारीपुर एयरपोर्ट) के पास आया तो लैंडिंग के समय फिशल गया। जानकारी के अनुसार यह विमान रनवे पर दूर तक फिसलता चला गया और उसके बाद घाटी में जा गिरा और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना लगते ही एयर इंडिया और एयरपोर्ट अथॉरिटी में हड़कंप मच गया। जिसके बाद राहत और बचाव के लिए टीमें पहुंची। फिलहाल फायर ब्रिगेड और ऐम्बुलेंस की गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं।

Communist leader Shyamal Chakraborty का निधन, West Bengal में दौड़ी शोक की लहर

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Bihar के IPS को Quarantine मामला पकड़ा तूल, BMC और Bihar Police आमने-सामने

सीआईएसएफ के महानिदेशक राजेश रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे कर्मी राहत व बचाव कार्य में लगे हुए हैं। इस बीच लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर (0565463903, 0543090572, 0543090572, 0543090575) भी जारी किए गए हैं।

Hindi News / Miscellenous India / Kozhikode Airport पर फिसलकर दो हिस्सों में टूटा Air India का विमान, 17 की मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.