Rahul Gandhi का PM Modi पर निशाना- प्रधानमंत्री में इतना साहस नहीं कि China का नाम भी ले सकें
जानकारी के अनुसार 189 दुबई से कालीकट के लिए उड़ा यात्रियों के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान एक्सप्रेस AXB1344, बोइंग 737 भारी बारिश और ओवरस्पीडिंग की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एनडीआरएफ के 50 जवान को घटनास्थल पर बचाव कार्य में जुटे हैं। विमान में 189 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवारों समेत 10 बच्चे भी शामिल थे।
आपको बता दें कि दुबई से एयर इंडिया का विमान 191 लोगों को लेकर कालीकट के लिए उड़ा था। विमान जब केरल के कोझिकोड इंटरनेशल एयरपोर्ट (कारीपुर एयरपोर्ट) के पास आया तो लैंडिंग के समय फिशल गया। जानकारी के अनुसार यह विमान रनवे पर दूर तक फिसलता चला गया और उसके बाद घाटी में जा गिरा और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना लगते ही एयर इंडिया और एयरपोर्ट अथॉरिटी में हड़कंप मच गया। जिसके बाद राहत और बचाव के लिए टीमें पहुंची। फिलहाल फायर ब्रिगेड और ऐम्बुलेंस की गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं।
Communist leader Shyamal Chakraborty का निधन, West Bengal में दौड़ी शोक की लहर
Bihar के IPS को Quarantine मामला पकड़ा तूल, BMC और Bihar Police आमने-सामने
सीआईएसएफ के महानिदेशक राजेश रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे कर्मी राहत व बचाव कार्य में लगे हुए हैं। इस बीच लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर (0565463903, 0543090572, 0543090572, 0543090575) भी जारी किए गए हैं।