शुक्रवार आधी रात से आदेश होगा लागू दिल्ली सरकार की ओर से जारी आदेश 26 फरवरी यानी शुक्रवार आधी रात से लागू हो जाएगा। यह आदेश 15 मार्च दोपहर 12 बजे तक लागू रहेगा।
72 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए रिपोर्ट आपको बता दें कि इन पांच राज्यों से दिल्ली आने वाले हर व्यक्ति की रिपोर्ट 72 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए। यानी आप अगर इन राज्यों से दिल्ली में आ रहे हैं तो हर हालत में आपकी रिपोर्ट निगेटिव होनी चाहिए। अगर आपके पास 72 घंटे से पहले की निगेटिव रिपोर्ट है तो भी आपकी एंट्री दिल्ली में नहीं होगी या फिर क्वारंटीन किया जा सकता है।