विविध भारत

29 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ के कपाट, दर्शन के लिए पीएम के नेतृत्व में पहुंच सकते हैं भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री

केदारनाथ धाम में कपाट खुलने से पहले आयोजित लेजर शो को देखने के लिए प्रधानमंत्री समेत भाजपा शासित 19 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हो सकते हैं।

Apr 21, 2018 / 03:48 pm

Anil Kumar

नई दिल्ली । भगवान शिव के धाम केदारनाथ धाम में इस बार तैयारियां जोरों पर चल रही है। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के मौके को यादगार बनाने के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। बता दें कि इस तैयारियों के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कपाट खुलने के पहले दिन आने की संभावना है। साथ ही 19 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के भी केदारनाथ पहुंचने की उम्मीद है। इस विशेष पहल को यादगार बनाने के लिए केदारनाथ में तैयारियां जोरों पर चल रही है।

19 राज्यों के वीवीआईपी होंगे शामिल

आपको बता दें कि 29 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे। इससे एक दिन पहले शाम को लेजर शो का आयोजन किया जाएगा। गौरतलब है कि इसी लेजर शो को देखने के लिए प्रधानमंत्री समेत भाजपा शासित 19 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हो सकते हैं। बता दें कि इस समारोह में कई स्पेशल अतिथियों के भी पहुंचने की संभावना है। बताया जा रहा है कि ऐसा पहली बार होगा जब इतनी बड़ी संख्या में कई प्रदेशों के वीवीआईपी नेता पहुंने वाले हैं।

PM मोदी की “भारत की बात सबके साथ” शॉर्ट फिल्म में जोधपुर की आवाज़

29 अप्रैल से भक्तों के लिए खुलेंगे केदारनाथ के कपाट

गौरतलब है कि इस बार 29 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट शिव भक्तों के लिए खोले जाएंगे। केदारनाथ धाम में शिव भक्तों को विशेष रुप देखने को मिलेगा। बता दें कि मंदिर के प्रांगण और आसपास के इलाके को बहुत ही शानदार तरीके से स्थानीय पत्थरों से सजाया जा रहा है। ये पत्थर बर्फबारी समेत सभी मौसमों में मजबूती के साथ टिके रहते हैं।

PM मोदी की सभा में MP के इस जिला से जाएंगी 400 बसें, यहां जानिए पूरा कार्यक्रम

तैयारियों में जुटे हैं प्रदेश के शीर्ष अधिकारी

गौरतलब है कि केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से एक दिन पहले आयोजित की जाने वाली लेजर शो 29 अप्रैल से 5 मई तक चलेगी। इस लेजर शो के माध्यम से केदारनाथ धाम की महत्ता, उनकी विशेषता, भगवान शिव के अनेक स्वरुप, और शिव महोत्सव को दिखाए जाने की योजना है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक शीर्ष अफसर तैयारियों में जुटे हैं।

Hindi News / Miscellenous India / 29 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ के कपाट, दर्शन के लिए पीएम के नेतृत्व में पहुंच सकते हैं भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.