विविध भारत

Patrika Bits and Bytes: एक क्लिक में देखें दोपहर 2 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

कठुआ गैंग रेप मामले डेढ साल बाद न्याय, 6 दोषी 1 बरी
आंतरिक सुरक्षा पर गृह मंत्रालय की बैठक, बंगाल हिंसा पर हुई चर्चा
साहित्याकार एवं कलाकार गिरीश कर्नाड का निधन

Jun 10, 2019 / 02:00 pm

धीरज शर्मा

Patrika Bits and Bytes: एक क्लिक में देखें दोपहर 2 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

1. कठुआ गैंग रेपः 18 महीने बाद न्याय
कठुआ गैंगरेप में 6 दोषी करार
विशाल नाम के एक आरोप को कोर्ट ने किया
बरी सांझी राम राजस्व विभाग का रिटायर्ड अधिकारी
8 साल की मासूम के साथ तीन दिन की दरिंदगी

2. आंतरिक सुरक्षा पर गृह मंत्रालय की बैठक
गृह मंत्री अमित शाह ने अधिकारियों से की अहम चर्चा
बैठक में बंगाल हिंसा पर भी हुई चर्चा
पीएम मोदी से मिले बंगाल के राज्यपाल
कैलाश विजयवर्गीय बोले ऐसे हालात केंद्र करे हस्तक्षेप
3. दिग्गज साहित्यकार, एक्टर गिरीश कर्नाड का निधन
कर्नाटक में तीन दिन का राजकीय शोक
पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने जताया शोक
81 साल की उम्र में गिरीश कर्नाड ने ली अंतिम सांस
कई अंगों ने काम करना कर दिया था बंद
 

4. पुद्दुचेरी के पूर्व सीएम आरवी जानकीरमन का निधन
डीएमके के पूर्व नेता लंबे समय से थे बीमार
79 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
जानकीरमन के आवास पर रखा गया पार्थिव शरीर
राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर
 

5. पंजाब कांग्रेस में घमासान जारी
राहुल गांधी से मिले नवजोत सिंह सिद्धू
कांग्रेस अध्यक्ष को सिद्धू ने सौंपा खत
पूरे विवाद को लेकर सामने रखी अपनी बात
प्रियंका गांधी, अहमद पटेल भी रहे मौजूद

 
6. देश के कई हिस्सों में शुरू हुई प्री मानसून हलचल
इस हफ्ते मुंबई पहुंच सकता है मानसून
केरल के बाद महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश में कई जगह हुई बारिश
अरब सागर में बन रहे चक्रवाती तूफान के हालात
मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की सलाह
 

7. मोदी सरकार बजट में ले सकती है बड़ा फैसला
सालाना 10 लाख की नकदी निकासी पर टैक्स
हाई वैल्यू कैश विद्ड्रॉल पर आधार अनिवार्य का प्रस्ताव
NEFT और RTGS ट्रांजक्शन हाल में किया फ्री
डिजिटल ट्रांजक्शन को बढ़ावा देने पर रहेगा जोर
 

8. बदतर हुए पाकिस्तान के हालात
पीएम इमरान खान ने दिया अल्टीमेटम
30 जून तक देनी होगी बेनामी सम्पति की जानकारी
इमरान खान ने जनता से सहयोग करने की अपील की
खान ने कहा कि उनके पास बेनामी खातों के सभी आंकड़े मौजूद
 

9. बॉक्स ऑफिसः ‘भारत’ कर रही धमाल
सलमान खान की फिल्म भारत ने तोड़े रिकॉर्ड
5वें दिन 150 करोड़ के पार की तैयारी
वीकेंड तक 144 करोड़ का आंकड़ा किया पार
सलमान पांच तरह के लुक में आए नजर
 

10. वर्ल्डकप 2019ः द.अफ्रीका VS वेस्टइंडीज
कप्तान और मैनेजमेंट को वापसी का भरोसा
हार का सिलसिला तोड़ पाएगी द. अफ्रीका
अब तक तीनों मैचों में मिली करारी हार
पिछली हार के बाद वेस्ट इंडीज पर भी दबाव

Hindi News / Miscellenous India / Patrika Bits and Bytes: एक क्लिक में देखें दोपहर 2 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.