अकाली विधायक ने राहुल गांधी को कहा ‘परले दर्जे का नशेड़ी’, सोशल मीडिया पर डाला वीडियो
खुफिया रिपोर्ट से खुलासा हुआ
एक खुफिया रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान 11 नए लॉन्चिंग पैड के माध्यम से LOC में आतंकियों की घुसपैठ कराने का प्रयास कर रहा है। इन लॉन्चिंग पैड पर मौजूद आतंकियों में से अधिकांश आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के बताए जा रहे हैं। इन आतंकियों को पीओके स्थित ‘नयाली’ प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षित किया गया है। रिपोर्ट में सामने आया है कि पाकिस्तान इन 450 आतंकियों को सीमा पार करना चाहता है। जानकारी मिली है कि जम्मू-कश्मीर के “बिंबर गली” के पास जो लॉन्च पैड है, उस पर आतंकियों की सबसे अधिक संख्या 127 बताई जा रही है।
उद्धव ने शाह को खिलाया घर का खाना, फडणवीस और आदित्या बाहर करते रहे इंतजार
पीओके में मौजूद लॉंचिंग पैड—
1— केल
2— शारदी
3 — पछिबन चमन
4 — तन्डपानी
5 —दुधनियाल
6 —अथमुगम
7 — नयाली
8 — जनकोट
9 — जूरा
10 — लीपा व इसके अलावा निकैल के लॉन्चिंग पैड में 450 आतंकी घुसपैठ की फिराक में हैं।
बता दें कि जम्मू एवं कश्मीर के माछिल सेक्टर में बुधवार को सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठ को नाकाम करते हुए तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। सेना के एक प्रवक्ता के अनुसार पाकिस्तान की तरफ नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्ष बलों ने संदिग्ध गतिविधियां देखी। आतंकवादियों का एक समूह घुसपैठ की कोशिश कर रहा था और फिर उन लोगों को चुनौती दी गई थी।