पांच जवान हो गए थे शहीद
आपको बता दें कि आतंकियों ने बुधवार रात सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी आसपास के इलाके में जा छिपे थे। इससे पहले पिछले दिनों कश्मीर के कुपवाड़ा में 48 घंटे तक चली मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए व पांच जवान शहीद हो गए थे। इस मुठभेड़ में एक नागरिक की भी मौत हो गई थी। कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के बाबागुंड गांव में 48 घंटों तक चली मुठभेड़ में तीन सीआरपीएफ कर्मी जिनमें एक निरीक्षक, दो स्थानीय पुलिसकर्मी शहीद हो गए, एक नागरिक की मौत हो गई। अभियान में शामिल सुरक्षाकर्मियों की सहायता के लिए शनिवार को सेना के पैराकमांडो को भी बुलाया गया था। आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई।
मुठभेड़ में सुरक्षा कर्मियों को गंभीर चोटें आईं
सीआरपीएफ के दो जवान व दो पुलिसकर्मी शुक्रवार को उस समय शहीद हो गए, जब एक आतंकवादी जिसे मृत समझा गया था, वह अचानक घर के मलबे से उठा और सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगा। पुलिस के अनुसार इस मुठभेड़ में सुरक्षा कर्मियों को गंभीर चोटें आईं। जहां शुक्रवार को सीआरपीएफ के दो जवान और एक पुलिसकर्मी शहीद हो गए, वहीं गंभीर रूप से घायल सीआरपीएफ के एक जवान की रविवार को मौत हो गई थी।