विविध भारत

अलर्ट पर कश्मीरः अनंतनाग में फायरिंग, रमजान के अंतिम दिनों में 5 बड़े हमलों की फिराक में जैश

रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद इन पांच दिनों में जम्मू-कश्मीर के पांच बड़े हिस्सों में बड़े आतंकी हमलों की तैयारी में है।

Jun 11, 2018 / 08:55 pm

प्रीतीश गुप्ता

अलर्ट पर कश्मीरः रमजान के अंतिम दिनों में 5 बड़े हमलों की कोशिश कर रहा जैश-ए-मोहम्मद

श्रीनगर। रमजान का पवित्र महीना चल रहा है और भारत सरकार ने सुरक्षा बलों को सीजफायर बनाए रखने और कोई सैन्य ऑपरेशन ना करने के निर्देश दे रखे हैं। लेकिन सरहद पर पाकिस्तान की करतूतों का सिलसिला और बढ़ गया है। सोमवार को अनंतनाग के वेरिनाग इलाके में सुरक्षाबलों के कैंप पर फायरिंग की, इसमें एक जवान घायल हो गया। खुफिया सूत्रों के हवाले से मिली जानकारियों के आधार पर आशंका जताई जा रही है कि रमजान के अंतिम पांच दिनों में पाकिस्तान की तरफ से पांच बड़े आतंकी हमलों को अंजाम देने की कोशिश की जा सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद इन पांच दिनों में पांच बड़े आतंकी हमलों को अंजाम देने की फिराक में है।
मोदी सरकार पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी का करारा तंज, ‘बहुत मजेदार है’

रमजान के महीने में आतंकियों की करतूतें

– हाल ही में सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले में ऐसी ही एक कोशिश को नाकाम करते हुए छह आतंकियों को ढेर कर दिया था।
– सीजफायर के फैसले के बाद अब तक आतंकियों ने तीन दर्जन से ज्यादा लोगों की हत्या की, इनमें सेना के जवान पुलिस और आम नागरिक भी शामिल हैं।
– श्रीनगर में अलग-अलग जगहों पर 18 हैंड ग्रेनेड फेंके गए, इनमें दो दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।
– 40 कश्मीरी युवाओं को जिहाद के नाम पर आतंकी संगठनों में शामिल किया।
मोदी सरकार की ‘उड़ान’ सुस्त रफ्तार की शिकार, कब पूरा होगा सस्ते हवाई सफर का इंतजार?

रमजान में सीजफायर का ये रहा नतीजा

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की मांग पर मोदी सरकार ने रमजान के महीने में कश्मीर घाटी में किसी सैन्य ऑपरेशन को अंजाम देने पर रोक लगा रखी है। हालांकि स्थानीय लोगों पर भावनात्मक रूप से इसका सकारात्मक असर देखा गया। इस दौरान पत्थरबाजी की घटनाओं में 90 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। इसी के चलते केंद्र सरकार ने सीजफायर की अवधि बढ़ाने पर भी विचार किया है।
मोदी-शाह से पहले अटल से मिले राहुल गांधी, एम्स में हुई मुलाकात

Hindi News / Miscellenous India / अलर्ट पर कश्मीरः अनंतनाग में फायरिंग, रमजान के अंतिम दिनों में 5 बड़े हमलों की फिराक में जैश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.