कश्मीर: पुलवामा में सेना ने हिजबुल के ‘टाइगर’ समेत दो आतंकी उड़ाए, 2 जवान घायल
ऐसे दिया घटना को अंजाम
पुलिस ने के अनुसार घटना बारामूला के इकबाल मार्केट इलाके की है। यहां रात करीब 8:30 बजे अज्ञात आतंकियों ने गोली बरसाकर तीन नागरिकों की हत्या कर दी। वारदात के बाद पुलिस ने पूरे इलाके की नाकाबंदी कर जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार घटना को अंजाम देने वालों में से एक पाकिस्तान से आया था। राज्य के पुलिस महानिदेशक एसपी वैद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मारे गए तीनों नागरिकों की उम्र 20 से 22 साल के आसपास थी।
VIDEO: दिल्ली में बदमाशों ने डॉक्टर पर किए 30 राउंड फायर, ऐसे बची जान
महबूबा मुफ्ती ने की निंदा
वहीं राज्य की सीएम महबूबा मुफ्ती ने आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं बारामूला में आतंकियों के हाथों मारे गए तीन नागरिकों की हत्या किए जाने की घटना से व्यथित हूं। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। इसके अलावा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी हमले की निंदा की है। इसके साथ ही उन्होंने अलगाववादी नेताओं से भी हमले की कड़े शब्दों ने निंदा करने की अपील की है।