यह खबर भी पढ़ें— बीजेडी सांसद के निधन पर शोक व्यक्त करने के बाद लोकसभा की कार्यवाही स्थगित, विपक्ष ने किया हंगामा
वीडियो इंटरनेट पर अपलोड करें युवा
इस ऑडियो में रियाज कश्मीरी युवकों को संबाधित करते हुए कहा रहा है कि अगर इंडियन आर्मी उन पर मुखबीरी करने के लिए दबाव डालती है तो वह भी अपना वीडियो इंटरनेट पर अपलोड करें। नायकू ने कहा कि भारत एक छद्म युद्ध की रणनीति के तहत युवाओं को बड़ी सरलता के साथ ड्रग्स मुहैया करा रहा है। आपको बता दें कि आतंकी नायकू का यह ऑडियो पुलवामा में हुई 27 साल के युवक के राष्ट्रीय रायफल्स के शादीमार्ग स्थित कैंप में टॉर्चर की घटना के बाद आया है।
यह खबर भी पढ़ें— राहुल के घर से पहले झुग्गी बस्ती पहुंची प्रियंका गांधी, दिव्यांग ‘दोस्त’ से मिलकर लिया हालचाल
बेहोश होने तक की मारपीट
दरअसल, यह घटना 4 फरवरी की है। इसमें तौसीफ अहमद वानी नाम के एक युवक ने आरोप लगाया कि वह आर्मी कैंप में मेजर शुक्ला से मिलने गया था, आर्मी के कुछ जवानों ने उसके साथ तब तक मारपीट की तब तक वह बेहोश नहीं हो गया। आपको बता दें कि हिज्बुल का यह आतंकी रियाज नायकू साल 2016 में उस समय सुरक्षा एजेंसियों के राडार में आ गया, जब बुरहान वानी की मौत हुई थी।