घाटी में हमले जारी
एक ओर जहां पाकिस्तान कश्मीर में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए भारत के साथ शांतिवार्ता की बात कर रहा है, वहीं दूसरी ओर घांटी में पाक पोषित आतंकी कहर बरपा रहे हैं। अकेले शुक्रवार को ही आतंकियों ने कश्मीर के अलग-अलग क्षेत्रों में 5 ग्रेनेड हमले किए। इन हमलों की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।
गानों में असलहों के इस्तेमाल पर पंजाब सरकार हुई सख्त तो रैपर बोले- पहले हथियार करो बैन, फिर गाने
बता दें कि आतंकवादियों ने शुक्रवार को यहां सीआरपीएफ के एक कैंप पर एक ग्रेनेड फेंका, लेकिन इस घटना में किसी के हताहत होने की अभी तक कोई खबर नहीं है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का यह बंकर हरि सिंह मार्ग पर स्थित है। पुलिस ने कहा था कि फिलहाल इस हमले में किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है। इलाके को तलाशी के लिए घेर लिया गया है।
मैसूर: ‘नपुंसक’ इंजीनियर ने खोया आपा, पत्नी और बेटी की हत्या कर किया सुसाइड का प्रयास
वहीं जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को ग्रेनेड हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान समेत चार लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने खानबल में सीआरपीएफ के वाहन पर ग्रेनेड से हमला कर दिया था, जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान, एक पुलिसकर्मी और एक नागरिक घायल हो गए थे।