बिहार में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, वारदात के बाद क्षेत्र में तनाव
शपथ लेते ही काम में जुटे पीएम मोदी, मॉरिशस और श्रीलंका के राष्ट्राध्यक्षों से की वार्ता
जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को इस इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सेना, सीआरपीएफ और पुलिस ने आतंकियों के खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन चलाया। इससे पहले बारामूला जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में गुरुवार को लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादी मारे गए थे। सुरक्षा बलों ने गुरुवार को सोपोर में एक तलाशी अभियान चलाया था। राष्ट्रीय राइफल्स, पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने आतंकवादियों की गांव में मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया था।
अमित शाह के बाद भाजपा का नया अध्यक्ष कौन? दावेदारों में इस नेता का नाम सबसे ऊपर
प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सोपोर में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया और शैक्षिक संस्थानों को भी बंद कर दिया था।