जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सेना को दाचान इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दाचान इलाके में पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की टुकड़ियों ने तलाशी अभियान चलाकर आतंकियोें को घेर लिया।
तभी आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी और मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने कहा पुलिस दल पर बुधवार को आतंकवादियों द्वारा किए हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद और एक अन्य घायल हो गए थे।
मुंबई: एशिया की सबसे बड़ी स्लम धारावी में कोरोना के 11 नए मरीज, अब तक 8 लोगों की मौत
पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन
वहीं, पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शुक्रवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है।
सिर्फ एक दिन शांत रहने के बाद पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के फिर से नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी और फायरिंग की है।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने आईएएनएस को बताया कि आज पूर्वाह्न लगभग 11 बजे पाकिस्तान ने कस्बा और कीरनी सेक्टरों में नियंत्रण रेखा पर छोटे हथियारों और मोर्टार का इस्तेमाल कर बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन शुरू किया।
भारतीय सेना करारा जवाब दे रही है।”
कोरोना से जंग में गाड़िया लोहार ने जानें क्या दिया योगदान? प्रधानमंत्री मोदी ने की तारीफ
बिहार: दूल्हा-दुल्हन ने किया लॉकडाउन का पालन, मास्क लगाकर लिए सात फेरे
सेना के बम निरोधक दस्ते ने गुरुवार को पुंछ के मेंढर इलाके में मोर्टार के लगभग एक दर्जन बिना फटे गोलों को निष्क्रिय किया।
पाकिस्तान की गोलाबारी में बुधवार को एक लड़की और एक बुजुर्ग घायल हो गए थे और चार घर क्षतिग्रस्त हो गए थे।