विविध भारत

Karwa Chouth 2020: पूजा में वास्तु का ध्यान रखने से होगा खास फायदा, इन हस्तियों का पहला मौका

Karwa Chouth 2020 पूजा के दौरान रखेंगे वास्तु का ध्यान तो होगा विशेष फायदा
करवा चौथ पर जानें पूजा का शुभ मुहुर्त
छोटे-बड़े पर्दे की जानी-मानी हस्तियों के लिए शादी के बाद पहला करवा चौथ

Nov 03, 2020 / 11:36 am

धीरज शर्मा

करवा चौथ पूजा के दौरान ध्यान रखें खास बातें

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना संकट के बीच 4 नवंबर को करवा चौथ ( Karwa Chouth 2020 ) का पर्व मनाया जाएगा। सुहागिन महिलाओं के लिए इस पर्व का खासा महत्व है। दरअसल इस पर्व पर सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है। इस दौरान खास पूजा अर्चना के साथ महिलाएं छन्नी के जरिए चांद को देखकर अपनी व्रत खोलती हैं।
करवा चौथ की पूजा के दौरान अगर वास्तु का भी खास ध्यान रखा जाए तो इसका विशेष फल भी प्राप्त होता है। आपको बता दें कि इस वर्ष कुछ जानी मानी हस्तियों की पहली करवा चौथी भी है। तो आईए जानते हैं करवा चौथ पर वास्तु से होने वाले लाभ और शुभ मुहूर्त।
कांग्रेस को क्यों जरूरी है बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे, इन तीन कारणों में जानें पीछे की वजह

यह कहता है हिंदू पंचांग
हिन्दू पंचांग के मुताबिक करवा चौथ का पावन व्रत हर साल कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन मनाया जाता है।
आप भी करवा चौथ का व्रत पूरी श्रद्धा से रखती हैं तो पूजा के दौरान वास्तु से जुड़ी कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें।

ये होगा फायदा
पूजा के दौरान वास्तु का ध्यान रखने से आपके वैवाहिक जीवन और घर-परिवार में भी सुख-शांति बनी रहेगी।
ये रखें ध्यान
दिशा: सरगी यानी व्रत के समय का खाना खाते समय दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर मुंह करके बैठें। इस दिशा में आपको सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी, जो व्रत में आपके लिए मददगार साबित होगी।
समयः करवा चौथ के दिन दोपहर का समय दक्षिण-पूर्व दिशा में बिताना सबसे उत्तम माना गया है। इसके पीछे जो तर्क दिया जाता है वो ये इस वक्त दिशा का तत्व अग्नि होता है। ऐसे में परिवार के साथ वक्त बिताना बेहतर माना गया है। इसके अलावा बाकी समय पति के साथ दक्षिण पश्चिम दिशा में बिताएं।
जल चढ़ाने की दिशाः करवा चौथ का व्रत तोड़ने के वक्त जब चंद्रमा को चल चढ़ाएं तो आपकी दिशा उत्तर-पश्चिम होनी चाहिए। इसी तरह पूजा के वक्त आपका चेहरा उत्तर-पूर्व की ओर रखना विशेष फलदायी होता है।
इन हस्तियों का पहला करवाचौथ
करवा चौथ 2020 की बात करें तो कुछ जानी मानी हस्तियों के लिए ये पहला मौका है जब वे इस व्रत को रखेंगी।

नेहा कक्कड़
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ हाल में रोहन प्रीत सिंह के साथ विवाह के बंधन में बंधी। ऐसे में ये उनकी पहली करवा चौथ है। पंजाबी होने की वजह से नेहा के लिए ये त्योहा और भी खास है क्योंकि करवा चौथ का ज्यादातर पंजाबी परिवारों में मनाई जाती है।
काजल अग्रवाल
साउथ की सुपर एक्ट्रेस और बॉलीवुड अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने भी हाल में शादी रचाई। काजल ने बिजनेसमैन गौतम किचलू से शादी की है। शादी के बाद उनका भी ये पहला करवा चौथ का है।
काम्या पंजाबी
छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा काम्या पंजाबी हाल ही में ब्वॉयफ्रेंड शलाभ डांग संग शादी के बंधन में बंधी हैं। काम्या ने इसी साल 10 फरवरी को ग्रैंड शादी की थी। शादी के बाद उनका भी ये पहला करवा चौथ है।
चुनाव में मतदान के दौरान फिर दिखा वीआईपी कल्चर, लाइन तोड़कर वोट डालने पहुंची ये हस्तियां

करवा चौथ का मुहूर्त
करवा चौथ की तिथि: 4 नवंबर 2020
चतुर्थी तिथि प्रारंभ: सुबह 03 बजकर 24 मिनट से
चतुर्थी तिथि समाप्त: 5 नवंबर 2020 को सुबह 05 बजकर 14 मिनट तक
व्रत का समय: 4 नवंबर सुबह 06 बजकर 35 मिनट से रात 08 बजकर 12 मिनट तक
शुभ मुहुर्त: 4 नवंबर की शाम 05 बजकर 34 मिनट से शाम 06 बजकर 52 मिनट तक
चंद्रोदय का समय: रात 08 बजकर 12 मिनट

Hindi News / Miscellenous India / Karwa Chouth 2020: पूजा में वास्तु का ध्यान रखने से होगा खास फायदा, इन हस्तियों का पहला मौका

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.