विविध भारत

करतारपुर कॉरिडोरः अमृतसर पहुंचा पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल, कल होगी दोनों देशों के बीच बैठक

* करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत-पाक के बीच कल होगी वार्ता* अमृतसर पहुंचा पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल* वाघा अटारी बॉर्डर पर होगी यह अहम बैठक

Mar 13, 2019 / 09:04 pm

Shivani Singh

करतारपुर कॉरिडोरः अमृतसर पहुंचा पाकिस्तानी प्रतिनिधि मंडल, कल होगी दोनों देशों के बीच बैठक

नई दिल्ली। करतारपुर कॉरिडोर को लेकर कल होने वाली बैठक में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल बुधवार को अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचा। अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे पाक उप उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह ने कहा कि हम करतापुर कॉरिडोर खोलना चाहते हैं, ताकि सिख लोग पाकिस्तान जा सकें। उन्होंने कहा कि इस बैठक में हिस्सा लेना पाकिस्तान की ओर से एक पहल है। बता दें कि यह बैठक वाघा अटारी बॉर्डर पर गुरुवार को होगी।

यह भी पढ़ें

पुंछ में 2 पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने की घुसपैठ की कोशिश, अलर्ट पर वायुसेना

https://twitter.com/hashtag/KartarpurCorridor?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

सैयद हैदर शाह ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर देखने के लिए पाकिस्तान वीजा का प्रावधान नहीं रखेगा। इस मामले पर भी कल होने वाली बैठक में चर्चा होगी। बता दें कि करतारपुर कॉरिडोर बैठक से पहले बुधवार को भारत-पाक सीमा पर लैंड पोर्ट अथॉरिटी और राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण के अधिकारी पहुंचे। इस दौरान विशेष अधिकारी अखिल कुमार सक्सेना ने एनएचएआई के अधिकारियों से निर्माण कार्य को लेकर चर्चा की। यहां करीब दो घंटे तक कॉरिडोर को लेकर बातचीत हुई।

अखिल सक्सेना ने बताया बताया कि भारत की तरफ से कॉरिडोर निर्माण कार्य जल्द शुरू हो सकता है। पंजाब सरकार अभी जमीन अधिग्रहण कर रही है। एसडीएम ने उन्हें बताया है कि जमीन अधिग्रहण करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
कुछ दिनों में अधिग्रहण होने के बाद कॉरिडोर निर्माण के लिए उन्हें जमीन दी जाएगी।

Hindi News / Miscellenous India / करतारपुर कॉरिडोरः अमृतसर पहुंचा पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल, कल होगी दोनों देशों के बीच बैठक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.