विविध भारत

Coronavirus: कनार्टक सरकार का फैसला, 21 अप्रैल तक लॉकडाउन में नहीं मिलेगी कोई छूट

कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए कर्नाटक सरकार का फैसला
21 अप्रैल मध्य रात्रि तक लॉकडाउन में किसी भी तरह की छूट न देने का फैसला

Apr 20, 2020 / 04:02 pm

Mohit sharma

Coronavirus: कनार्टक सरकार का फैसला, 21 अप्रैल तक लॉकडाउन में नहीं मिलेगी कोई छूट

नई दिल्ली। कोविड-19 ( COVID-19 ) के मरीजों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए कर्नाटक सरकार (
Karnataka government ) ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार की ओर से जारी नए आदेश में 21 अप्रैल मध्य रात्रि तक लॉकडाउन ( Lockdown ) में किसी भी तरह की छूट न देने की बात कही गई है।

हालांकि 21 अप्रैल के बाद सरकार लॉकडाउन ( Lockdown in India ) में ढील देने पर विचार कर सकती है। गौरतलब है कि सोमवार यानी आज होने वाले कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार इस मसले पर चर्चा कर सकती है।

लॉकडाउन में मिले अतिरिक्त समय का कैसे इस्तेमाल कर रहे लोग? पत्रिका पोल में आया यह जवाब

 

दरअसल केंद्रीय गृह मंत्रालय ने निर्देश दिया था कि देश में 20 अप्रैल से कुछ सेवाओं में छूट दी जाएगी। हालांकि ये छूट कुछ नियम व शर्तों के आधार पर दी जाएगी, लेकिन कर्नाटक सरकार ने लॉकडाउन में किसी भी तरह की ढील न देने का फैसला किया है।

राज्य के मुख्य सचिव टीएम विजय भास्कर ने इस संबंध में सभी विभागों को दिशा निर्देश जारी किए हैं।

सरकार की ओर से कहा गया है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 21 अप्रैल की मध्य रात्रि तक लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाए।

लॉकडाउन में मिली रियायत हुई खत्म, 20 अप्रैल से करना होगा टोल टैक्स का भुगतान

 

v.png

आपको बता दें कि कर्नाटक में पिछले 19 घंटों में पांच नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 395 तक पहुंच गई है।

एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, अब तक 395 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की गई है, जिनमें 16 मौतें भी शामिल हैं।

कुल 111 मरीजों को छुट्टी दी गई है। पिछले 19 घंटों में राज्य भर में किसी भी रोगी को छुट्टी नहीं दी गई है। पांच नए रोगियों में चार पुरुष और एक महिला शामिल हैं।

इनमें 13 व 17 वर्षीय किशोर भी शामिल हैं। ये सभी कलबुर्गी से हैं। सभी पांच नए मरीज पहले से कोरोना से पीड़ित लोगों के संपर्क में आए थे।

Lockdown-2.0: दिल्ली में फंस गए पप्पू यादव, बिहार आने के लिए नीतीश से मांगी अनुमति

Hindi News / Miscellenous India / Coronavirus: कनार्टक सरकार का फैसला, 21 अप्रैल तक लॉकडाउन में नहीं मिलेगी कोई छूट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.