फेक लिस्ट पर कांग्रेस का बयान बुधवार को अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के कर्नाटक महासचिव के सी वेणुगोपाल ने अपने एक बयान में कहा कि पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों की कोई सूची जारी नहीं की है। सोशल मीडिया पर लिस्ट की बात निराधार है।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए महासचिव ने कहा कि कांग्रेस को फंसाने के लिए ये भाजपा की एक साजिश है। अपने सुर तेज करते हुए सी वेणुगोपाल बोले कि आगामी विधानसभा चुनावों में हार के डर से उनके खिलाफ फेक खबर यानी झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं। बता दें कि 12 मई को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने हैं।
ये है मामला दरअसल, मंगलवार को कर्नाटक के कई मतदाताओं और मीडिया संस्थानों के पास सोशल मीडिया व्हाट्सएप के जरिए उम्मीदवारों की लिस्ट चली गई थी। बताया जा रहा था कि ये लिस्ट कांग्रेस ने जारी की है। इस लिस्ट में 132 उम्मीदवारों के नाम भी थे। कई मीडिया हाउस ने इसे सच मान कर दिखाया भी था। बाद में लिस्ट जब कांग्रेस के कार्यालय पहुंची तो इस बात की पुष्टि हुई की ये लिस्ट फेक है।
कांग्रेस नेता के हस्ताक्षर इस फेक लिस्ट की सच्चाई पर मुहर तब लगी जब इस लिस्ट में कांग्रेस नेता ऑस्कर फर्नांडीस के हस्ताक्षर भी दिखे। कांग्रेस ने बताया कि फर्नांडिस इन दिनों गंभीर रूप से बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं, तो लिस्ट में उनके हस्ताक्षर कैसे हो सकते हैं
लिस्ट में यहां तक बताया गया था कि कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को भी उम्मीदवार बनाया गया है और खडगे अपने बेटे की जगह चुनाव लड़ेंगे।