विविध भारत

द्रास में जब दोबारा हुआ ‘करगिल युद्ध’, देखिए चौंकाने वाला VIDEO

Kargil Vijay Diwas पर देखिए युद्ध कौशल
Kargil Battle School में दोहाराया गया करगिल युद्ध
पहाड़ पर चढ़ने से हमले तक की कला का प्रदर्शन

Jul 24, 2019 / 10:03 pm

Chandra Prakash

नई दिल्ली। पूरे में जोश-ओ-खरोश के साथ करगिल विजय दिवस ( Kargil Vijay Diwas )की 20 वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। इसी कड़ी जम्मू कश्मीर के द्रास में भी छात्रों ने हैरतअंगेज युद्ध कौशल दिखाया। करगिल बैटल स्कूल में छात्रों ने पहाड़ पर चढ़ने से हमले तक की कला का प्रदर्शन कर खूब वाहवाही लूटी।

जब दोबारा हुआ करगिल युद्ध ….

इस दौरान करगिल युद्ध के दृश्यों को भी दोहराया गया। छात्रों के साहस को देख हर कोई हैरान रह गया।

क्या है करगिल बैटल स्कूल

बता दें कि करगिल बैटल स्कूल में सैनिकों को ट्रेनिंग दी जाती है। यहां पहाड़ों पर जंग लड़ने गुर सिखाए जाते हैं। बैटल स्कूल में जवानों को कई तरह की टेक्निक्स के बारे में बताया जाता है।

पीएम मोदी बोले- चंद्रशेखर की छवि को कुछ लोगों ने जानबूझ कर बिगाड़ा

जलंधर में दौड़ का आयोजन

वहीं दूसरी ओर करगिल शहीदों की याद में जलंधर में एक मैराथन का आयोजन किया गया। शहीदों की याद में पांच किलोमीटर लंबी विजय दौड़ आयोजित हुई।

Hindi News / Miscellenous India / द्रास में जब दोबारा हुआ ‘करगिल युद्ध’, देखिए चौंकाने वाला VIDEO

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.