द्रास में जब दोबारा हुआ ‘करगिल युद्ध’, देखिए चौंकाने वाला VIDEO
शौर्य गाथा सुन हुए भावुक
दरअसल, कार्यक्रम के दौरान कारगिल युद्ध के शहीद लांस नायक बच्चन सिंह के साहस की अदम्य गाथा का वर्णन किया जा रहा था। स्टेज पर युवाओं का ग्रुप शारीरिक भंगिमाओं के जरिए शौर्य की कहानी का प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान लांस नायक पत्नी कमलेश बाला को स्टेज पर बुलाया गया और सम्मानित किया गया। शहीद बच्चन सिंह के बेटे लेफ्टिनेट हितेश अपने पिता की ही बटालियन में अफसर हैं। यही वो पल था कि मौके पर मौजूद हर किसी की आंखे नम हो गईं।
पठानकोट एयरबेस पर भारत तैनात करेगा दुनिया का सबसे घातक अपाचे हेलीकॉप्टर
शूरवीरों को नमन: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री Narendra Modi ने शहीदों को याद करते हुए कहा आज हर देशवासी शौर्य और राष्ट्र के समर्पित एक प्रेरणादायक गाथा को स्मरण कर रहा है। आज के अवसर पर मैं उन सभी शूरवीरों को नमन करता हूं, जिन्होंने कारगिल की चोटियों से तिरंगे को उतारने के षड़यंत्र को असफल किया।
भारत कभी आंक्राता नहीं रहा: मोदी
मोदी ने कहा कि भारत का इतिहास गवाह है कि भारत कभी आंक्राता नहीं रहा है। मानवता के हित में शांतिपूर्ण आचरण हमारे संस्कारों में है। हमारा देश इसी नीति पर चला है। भारत में हमारी सेना की छवि देश की रक्षा की है, तो विश्व में हम मानवता और शांति के रक्षक भी हैं।