नई दिल्ली। शहीद मंगेज सिंह
कारगिल युद्ध में बहादुरी दिखाते हुए शहीद हुए थे। शहीद मंगेज सिंह को उनके अदम्य साहस और वीरता के लिए वीर चक्र दिया गया। संतोष ने बताया कि केंद्र, राज्य सरकार व सेना की ओर से जो-जो घोषणा की थी, सभी पूरी कर दी गईं। पति के कहे शब्द ही आज जीवन जीने का हौसला देते हैं। अब खुद को अध्यात्म से जोड़ लिया है। शाकाहार व गोरक्षा का प्रचार प्रसार भी कर रही हैं।
हमेशा कहते थे, मैं देश के लिए पैदा हुआ हूंवो हमेशा सैनिक की वर्दी पहनकर एक ही बात कहते थे, मैं देश के लिए पैदा हुआ हूं और उसी के लिए मरूंगा। आप देश के सिपाही की पत्नी हो, मेरे बाद वीरांगना की तरह व्यवहार करना। यह कहना है झोटवाड़ा निवासी वीर चक्र प्राप्त करगिल शहीद मंगेज सिंह की पत्नी संतोष कंवर का। मंगेज सिंह 8 राजपूताना राइफल में तैनात थे।