पूर्व सेना अफसर हो सकता है जम्मू-कश्मीर का अगला राज्यपाल, दौड़ में ये नाम शामिल
डिंपल के अनुसार जब विक्रम का चयन इंडियन मिलिट्री अकेडमी में हुआ तो विक्रम चहक उठा था। उस समय उसके हाव-भाव में जो बेचैनी उभर कर आ रही थी, वह मैं अब भी महसूस कर सकती हूं। लेकिन विक्रम के सलेक्शन ने उनके संबंधों में दूरी ला दी थी। सलेक्शन के बाद विक्रम ट्रेनिंग के लिए चला गया। हालांकि वह बीच-बीच में उससे मिलता रहता था। एक वाकये को याद करके डिंपल की आंख भर आती हैं। वह कहती हैं कि कारगिल लड़ाई के बाद दोनों की शादी होने वाली थी। विक्रम ने वादा किया था कि जैसे ही युद्ध खत्म होगा वह उससे शादी कर लेगा। लेकिन विधाता को शायद यह मंजूर न था। विक्रम लौटे लेकिन राष्ट्रध्वज में लिपट कर।
महाराष्ट्र: जेंडर चेंज कराने के बाद नए ‘अवतार’ में खुश दिखी ललिता, ललित बन शुरू की ड्यूटी
विक्रम के साथ गुजारे पलों को याद करती हुई डिंपल कहती हैं कि एक बार जब वह मुझसे मिलने आया तो मैंने उसके सामने शादी का बात उठाई। इस पर उसने बिना कुछ सोचे हाथ से ब्लेड निकाल और उंगली काटकर मेरी मांग अपने खून से भर दी। वह कहती हैं कि इस वाकिए को लेकर उसने कई बार विक्रम का फिल्मी कहकर उसकी मजाक भी बनाई थी।