scriptकारगिल शहीद कैप्टन विक्रम ने उंगली काटकर भर दी थी प्रेमिका की मांग, कॉलेज टाइम में हुआ था प्यार | Kargil martyr Captain Vikram's friend said he cut his finger for me | Patrika News
विविध भारत

कारगिल शहीद कैप्टन विक्रम ने उंगली काटकर भर दी थी प्रेमिका की मांग, कॉलेज टाइम में हुआ था प्यार

1999 में हुई कारगिल की लड़ाई में पराक्रम दिखाने वाले कैप्टन विक्रम बत्रा की शाहदत के 18 साल बाद उनके निजी जीवन जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है।

Jun 20, 2018 / 07:34 pm

Mohit sharma

Captain Vikram

कारगिल शहीद कैप्टन विक्रम ने उंगली काटकर भर दी थी प्रेमिका की मांग, कॉलेज टाइम में हुआ था प्यार

नई दिल्ली। 1999 में हुई कारगिल की लड़ाई में पराक्रम दिखाने वाले कैप्टन विक्रम बत्रा की शाहदत के 18 साल बाद उनके निजी जीवन से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है। कॉलेज के दिनों में विक्रम की मुलाकात डिंपल चीमा नाम की एक लड़की से हुई। 1995 यानी लड़ाई से महज चार साल पहले विक्रम और डिंपल की मुलाकत पंजाब यूनिवर्सिटी में हुई थी। विक्रम न केवल बेहद आकर्षक थे, बल्कि जीनियस भी थे। उस समय दोनों अंग्रेजी से एमए की पढ़ाई कर रहे थे। लेकिन यह संयोग ही कहा जाएगा कि दोनों ही एमए की पढ़ाई को पूरा नहीं कर पाए। ये बात किसी और ने नहीं बल्कि खुद डिंपल ने एक मीडिया हाउस को इंटरव्यू के दौरान बताई।

पूर्व सेना अफसर हो सकता है जम्मू-कश्मीर का अगला राज्यपाल, दौड़ में ये नाम शामिल

डिंपल के अनुसार जब विक्रम का चयन इंडियन मिलिट्री अकेडमी में हुआ तो विक्रम चहक उठा था। उस समय उसके हाव-भाव में जो बेचैनी उभर कर आ रही थी, वह मैं अब भी महसूस कर सकती हूं। लेकिन विक्रम के सलेक्शन ने उनके संबंधों में दूरी ला दी थी। सलेक्शन के बाद विक्रम ट्रेनिंग के लिए चला गया। हालांकि वह बीच-बीच में उससे मिलता रहता था। एक वाकये को याद करके डिंपल की आंख भर आती हैं। वह कहती हैं कि कारगिल लड़ाई के बाद दोनों की शादी होने वाली थी। विक्रम ने वादा किया था कि जैसे ही युद्ध खत्म होगा वह उससे शादी कर लेगा। लेकिन विधाता को शायद यह मंजूर न था। विक्रम लौटे लेकिन राष्ट्रध्वज में लिपट कर।

महाराष्ट्र: जेंडर चेंज कराने के बाद नए ‘अवतार’ में खुश दिखी ललिता, ललित बन शुरू की ड्यूटी

विक्रम के साथ गुजारे पलों को याद करती हुई डिंपल कहती हैं कि एक बार जब वह मुझसे मिलने आया तो मैंने उसके सामने शादी का बात उठाई। इस पर उसने बिना कुछ सोचे हाथ से ब्लेड निकाल और उंगली काटकर मेरी मांग अपने खून से भर दी। वह कहती हैं कि इस वाकिए को लेकर उसने कई बार विक्रम का फिल्मी कहकर उसकी मजाक भी बनाई थी।

Hindi News / Miscellenous India / कारगिल शहीद कैप्टन विक्रम ने उंगली काटकर भर दी थी प्रेमिका की मांग, कॉलेज टाइम में हुआ था प्यार

ट्रेंडिंग वीडियो