कोरोना संकट के बीच आई अच्छी खबर, देश में घट रहा महामारी से नए संक्रमितों का आंकड़ा यही नहीं कंगना ने एक और ट्वीट कर ठाकरे पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा- हिमालय की सुंदरता हर भारतीय की है, ऐसे अवसर जो मुंबई में भी उपलब्ध हैं। हम में से हर एक का है, दोनों ही मेरे घर हैं। ‘उद्धव ठाकरे क्या आप हमारे लोकतांत्रिक अधिकारों को छीनने और हमें विभाजित करने की हिम्मत नहीं करते हैं? आपके गंदे भाषण एक अश्लील प्रदर्शन हैं तुम्हारी अक्षमता का।’
आपको बता दें शिवसेना की वार्षिक दशहरा रैली में रविवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक्ट्रेस कंगना रनौत पर निशाना साधा था। सीएम उद्धव ने कहा कि हम दस चेहरे का प्रतीकात्मक रावण जलाते हैं। एक चेहरे ( कंगना) का कहना है कि मुंबई पीओके है। मैं कहना चाहूंगा कि अनुच्छेद-370 हट चुका है। अगर हिम्मत दिखानी है तो वहां एक जमीन खरीदने की हिम्मत दिखाओ।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि आप यहां रोजगार के लिए आते हैं और मुंबई को बदनाम करते हैं।