विविध भारत

जेएनयू हिंसा: छवि खराब करने की शिकायत लेकर महिला आयोग पहुंची आरोपी कोमल शर्मा

नकाबपोश युवती का वीडियो हुआ था वायरल
पुलिस ने की थी 9 आरोपियों की पहचान
हिंसा को लेकर पुलिस ने दर्ज किए थे तीन केस

Jan 15, 2020 / 04:55 pm

Navyavesh Navrahi

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में 5 जनवरी को हुई हिंसा के मामले में डीयू के दौलतराम कॉलेज की छात्रा कोमल शर्मा का नाम सामने आया था। इस मामले में अब नया मोड़ आया है। कोमल शर्मा को दिल्ली पुलिस की ओर से आरोपी बनाया गया था। इसे लेकर कोमल राष्ट्रीय महिला आयोग पहुंच गई हैं। अपनी शिकायत में उन्‍होंने अपनी छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है। उनकी शिकायत के बाद महिला आयोग ने दिल्‍ली पुलिस को चिट्ठी लिखकर इस मामले की पड़ताल करने को कहा है। कोमल शर्मा छात्र संगठन एबीवीपी से जुड़ी हुई बताई जा रही हैं।
ये भी पढ़ें: झारखंड: जमीनी स्तर पर बदलाव के मूड में भाजपा, कइयों के कतरे जाएंगे पर!

वीडियो हुआ था वायरल

इससे पहले खबरें आई थीं कि दिल्ली पुलिस पहचाने गए आरोपियों में से अक्षत अवस्थी, रोहित शाह और कोमल शर्मा का पता लगाने की कोशिश कर रही है। जल्द ही इनसे पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। बता दें, जेएनयू हिंसा के बाद एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक नकाबपोश युवती हाथ में डंडा लिए दौड़ रही है। कुछ नकाबपोश युवक भी दिखे थे। तब कहा जा रहा था कि नकाबपोश युवती कोमल शर्मा है।
ये भी पढ़ें: मनोज तिवारी बोले, भाजपा ने जनता को केजरीवाल से 5 गुना ज्यादा न दिया तो संन्यास ले लूंगा

पुलिस ने जारी कीं 9 आरोपियों की तस्वीरें

खबरों के अनुसार- जेएनयू हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने 9 लोगों की तस्वीरें जारी की थीं। इसमें जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष का नाम भी शामिल था। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि जिनकी पहचान हुई है उनमें चुनचुन कुमार, पंकज मिश्रा, योगेंद्र भारद्वाज, प्रिया रंजन, विकास पटेल, डोलन और आइशी घोष शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हिंसा को लेकर तीन केस दर्ज किए गए हैं और हम उनकी जांच कर रहे हैं।

Hindi News / Miscellenous India / जेएनयू हिंसा: छवि खराब करने की शिकायत लेकर महिला आयोग पहुंची आरोपी कोमल शर्मा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.