दाती महाराज से शनिवार को होगी पूछताछ, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने भेजा नोटिस
अज्ञात हमलावरों की तरस्वीर जारी
बता दें कि पुलिस ने एक वीडियों से जरीए ये तस्वीर जारी की है। यह वीडियो बुखारी पर उनके ऑफिस के बाहर हुए हमले के बाद लिया गया था। घटना स्थल से गुजर रहे एक व्यक्ति ने कथित रूप से रिकॉर्ड किया था। इस वीडियों में देख जा सकता है कि एक दाढ़ी वाला एक व्यक्ति पत्रकार के वाहन के भीतर मुआयना करता दिख रहा है।
मोटरसाइकिल सवार तीन अन्य संदिग्धों की तस्वीर जारी
वहीं, इससे पहले पुलिस ने देर रात मोटरसाइकिल सवार तीन संदिग्धों की दो तस्वीरें भी जारी की थीं। ये तस्वीरे पुलिस ने सीसीटीवी से ली थी। लेकिन जो तस्वीरें जारी की गई थी उनमें उनके चेहरे साफ दिखाई नहीं दे रहे थे। तस्वीर में मोटरसाइकिल चला रहा एक व्यक्ति हेलमेट पहने हुए था। वहीं, पीछे बैठा दूसरा व्यक्ति अपनी पहचान छुपाने के लिए नकाब लगाए हुआ था। बीच में बैठा तीसरा व्यक्ति दूसरी तरफ झुका हुआ था।
पुलिस ने जनता से मांगी मदद पुलिस ने आम जनता से संदिग्धों की पहचान करने में मदद करने का अनुरोध किया है। पुलिस ने लोगों से हमलावरों के बारे में किसी भी सूचना को स्थानीय पुलिस को देने का आग्रह किया। पुलिस ने कहा कि इन संदिग्धों के बारे में जो भी सुराग और सूचना देता है उसकी जानकारी गुप्त रखी जाएगी।
आपको बता दें कि गुरुवार को जम्मू कश्मीर में वरिष्ठ पत्रकार और राइजिंग कश्मीर के अखबार के संपादक शुजात बुखारी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। शुजात बुखारी जैसे ही दफ्तर से बाहर निकले कि हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। बुखारी के पेट और सिर में गोली मारी गई है। पत्रकार बुखारी के अलावा फायरिंग में उनके पीएसओ की भी मौत हो गई थी।