सीटीआर निदेशक राहुल के मुताबिक कोरोना महामारी के चलते पार्क को 18 मार्च को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था। एनटीसीए की नई गाइडलाइन के मुताबिक पार्क 14 जून से केवल डे विजिट के लिए खोला जाएगा।
राहुल ने बताया कि 13 जून यानी शनिवार सुबह 10 बजे से पर्यटकों के लिए परमिट बुकिंग शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पार्क का बिजरानी जोन 30 जून को बंद हो जाएगा, जबकि झिरना, ढेला और पाखरो जोन हमेशा की तरह सालभर खुले रहेंगे।
जिम कॉर्बेट पार्क में प्रशासन ने NTCA की गाइडलाइन के तहत इस बार 10 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की प्रविष्टी पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही पार्क में कैंटर सफारी पर भी फिलहाल रोक लगाई गई है।
जिम कॉर्बेट पार्क में आने वाले पर्यटकों के लिए कुछ नियमों में बदलाव किए गए हैं। इसके तहत अब जिप्सी में भी सिर्फ चार पर्यटकों को ही एक साथ जाने की इजाजत दी गई है।
– पार्क प्रशासन की ओर से सभी जोनों के प्रवेश द्वारों पर ही गाड़ियों को सैनिटाइज किया जाएगा।
– गाइडों, चालकों और पर्यटकों को अनिवार्य रूप से सैनिटाइजर रखना होगा
– मास्क पहनना होगा।
– पर्यटक सिर्फ प्रवेश द्वार पर बने शौचालयों का ही प्रयोग करेंगे।
– जिप्सी में पार्क भ्रमण पर चालक, गाइड और चार पयर्टक ही जा सकेंगे।
– शाम की सफारी का समय 2 से 6 बजे तक ही रहेगा,
– सुबह का समय छह की बजाए 7 से 11 बजे तक कर दिया गया है।
– शनिवार को ऑनलाइन बुकिंग के लिए वेबसाइट खोल दी गई है।