scriptपर्यटकों के लिए 14 जून से खुलेगा Jim Corbett Park, रात्रि विश्राम पर जारी रहेगी रोक | Jim Corbett park will Open for Visitors from 14 June still ban on night stay | Patrika News
विविध भारत

पर्यटकों के लिए 14 जून से खुलेगा Jim Corbett Park, रात्रि विश्राम पर जारी रहेगी रोक

Coronavirus संकट के बीच Uttarakhand Govt का बड़ा फैसला
Visitors के लिए 14 June से खोला जा रहा है Jim Corbett Park
फिलहाल Night Stay नहीं कर पाएंगे पर्यटक, जीप में भी सिर्फ चार लोगों को मिलेगी इजाजत

Jun 13, 2020 / 12:39 pm

धीरज शर्मा

Jim corbett National park will open for visters from 14 June

Jim corbett National park will open for visters from 14 June

नई दिल्ली। कोरोना संकट ( Coronavirus ) के बीच धीरे-धीरे जिंदगी रफ्तार पकड़ रही है। कारोबार जगत से लेकर अन्य क्षेत्रों में अब केंद्र सरकार ( Central Govt ) और राज्य सरकारें ढील बढ़ाने में जुटी हैं। इसी कड़ी में उत्तराखंड सरकार ( Uttarakhand Govt ) ने जिम कॉर्बेट पार्क ( Jim Corbett Park ) को पर्यटकों ( Tourist ) के लिए खोलने का फैसला लिया है। सरकार के फैसले के मुताबिक 88 दिन बाद 14 जून यानी रविवार से जिम कॉर्बेट पार्क पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा।
इसके साथ ही पर्यटक बिजरानी, ढेला, झिरना और पाखरो जोन में विजिट कर पाएंगे। हालांकि ये विजिट सिर्फ दिन के लिए ही खोली जा रही है। लेकिन जिम कॉर्बेट पार्ट में पर्यटक फिलहाल नाइट स्टे यानी रात्रि विश्राम नहीं कर पाएंगे। ये फैसला सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है। यही वजह है कि दुर्गा देवी और ढिकाला जोन इस दौरान बंद रहेंगे।
कोरोना संकट के बीच नए विवाद में फंसे केरल के सीएम पी विजयन, जानिए इस बार क्या है विवाद

395295-elephant.jpg
18 मार्च से बंद था पार्क
सीटीआर निदेशक राहुल के मुताबिक कोरोना महामारी के चलते पार्क को 18 मार्च को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था। एनटीसीए की नई गाइडलाइन के मुताबिक पार्क 14 जून से केवल डे विजिट के लिए खोला जाएगा।
13 जून से परमिट बुकिंग शुरू
राहुल ने बताया कि 13 जून यानी शनिवार सुबह 10 बजे से पर्यटकों के लिए परमिट बुकिंग शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पार्क का बिजरानी जोन 30 जून को बंद हो जाएगा, जबकि झिरना, ढेला और पाखरो जोन हमेशा की तरह सालभर खुले रहेंगे।
इनको नहीं मिलेगी एंट्री
जिम कॉर्बेट पार्क में प्रशासन ने NTCA की गाइडलाइन के तहत इस बार 10 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की प्रविष्टी पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही पार्क में कैंटर सफारी पर भी फिलहाल रोक लगाई गई है।
maxresdefault.jpg
आपके इलाके में जल्द दस्तक देने वाला है मानसून, मौसम विभाग ने जारी किया इन राज्यों के लिए अलर्ट

जिप्सी सफारी में चार पर्यटक को इजाजत
जिम कॉर्बेट पार्क में आने वाले पर्यटकों के लिए कुछ नियमों में बदलाव किए गए हैं। इसके तहत अब जिप्सी में भी सिर्फ चार पर्यटकों को ही एक साथ जाने की इजाजत दी गई है।
इन नियमों का करना होगा पालन
– पार्क प्रशासन की ओर से सभी जोनों के प्रवेश द्वारों पर ही गाड़ियों को सैनिटाइज किया जाएगा।
– गाइडों, चालकों और पर्यटकों को अनिवार्य रूप से सैनिटाइजर रखना होगा
– मास्क पहनना होगा।
– पर्यटक सिर्फ प्रवेश द्वार पर बने शौचालयों का ही प्रयोग करेंगे।
– जिप्सी में पार्क भ्रमण पर चालक, गाइड और चार पयर्टक ही जा सकेंगे।
– शाम की सफारी का समय 2 से 6 बजे तक ही रहेगा,
– सुबह का समय छह की बजाए 7 से 11 बजे तक कर दिया गया है।
– शनिवार को ऑनलाइन बुकिंग के लिए वेबसाइट खोल दी गई है।

Hindi News / Miscellenous India / पर्यटकों के लिए 14 जून से खुलेगा Jim Corbett Park, रात्रि विश्राम पर जारी रहेगी रोक

ट्रेंडिंग वीडियो