अभी तक की जानकारी के मुताबिक विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। इस मामले में एयरपोर्ट के अधिकारी ( Airport officials ) ने बताया कि मुंबई जा रही एयर एशिया फ्लाइट ( i5-632 ) रांची एयरपोर्ट ( Ranchi Airport ) पर टेकऑफ के वक्त पक्ष से टकरा गई। लेकिन किसी तरह का हादसा नहीं हुआ। विमान में सवाल सभी सवारी सुरक्षित हैं।
Kozhikode plane crash : कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने की जांच की मांग, दोषी को मिले सजा बता दें कि यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब एक दिन पहले ही केरल के कोझिकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान हादसे का शिकार हो गया, जिसमें पायलट सहित यात्रियों की मौत हो गई। दुबई से आ रहा यह विमान रनवे को पार करता हुआ खाई में जा गिरा और इसके दो टुकड़े हो गए।
Plane Crash : अंतरिम राहत के रूप में प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10 और घायलों को 2 लाख देंगे – Hardeep Singh Puri कोझिकोड विमान हादसे को लेकर आज नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ सभी तरह की जानकारी हासिल करने के बाद इस मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही विमान हादसे के पीड़ितों के लिए अंतरिम राहत की घोषणा भी की है।