रमजान में मतदान होने से चुनावी नतीजे होंगे प्रभावित
आपको बता दें कि रमजान में चुनावी तारीखों पर आपत्ति जता रहीं राजनीतिक दलों का कहना है कि रमजान में मतदान होने से चुनावी नतीजे प्रभावित होंगे। इसका कारण उन्होंने बताया कि रमजान में मुस्लिम लोग भूखे-प्यासे रहकर रोजा रखते हैं और ऐसे में वो घर से बाहर निकलने से बचते हैं। यही वजह है कि मतदान के लिए घंटों कतारों में खड़ा होना उनके लिए असहनीय होगा। जिसका प्रभाव मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में कम मतदान के रूप में देखने को मिलेगा। वहीं, लोकसभा चुनाव कार्यक्रम को लेकर उत्पन्न विवाद पर निर्वाचन आयोग ने सोमवार को कहा कि रमजान के पूरे महीने के लिए चुनाव स्थगित करना संभव नहीं था और कहा कि मुख्य त्योहार दिवसों और शुक्रवारों को चुनाव से मुक्त रखा गया है।
मतदाताओं की उपस्थिति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा: ओवैसी
वहीं, मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि मुस्लिमों के पाक महीने रमजान में चुनाव होने का मतदाताओं की उपस्थिति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने राजनीतिक दलों द्वारा इस तरह का विवाद उठाने को लेकर निंदा की। हैदराबाद से सांसद ने उम्मीद जताई कि रमजान के दौरान मतदान का प्रतिशत ज्यादा होगा, क्योंकि उपवास के महीने के दौरान महसूस होने वाली आध्यात्मिकता की वजह से अधिक संख्या में मुस्लिम बाहर आएंगे व वोट डालेंगे।