scriptजशोदाबेन का पलटवार- मैं नरेंद्र मोदी की पत्नी और वह मेरे भगवान श्री राम | Jasodaben spoke - Narendra Modi had married me, he is Ram for me | Patrika News
विविध भारत

जशोदाबेन का पलटवार- मैं नरेंद्र मोदी की पत्नी और वह मेरे भगवान श्री राम

जशोदाबेन ने एमपी की राज्यपाल की टिप्पणी पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ‘मैं अचभिंत हो कि आनंदीबेन ने ऐसी बात कह कैसे दी।

Jun 20, 2018 / 09:23 pm

Mohit sharma

Jasodaben

जशोदाबेन का पलटवार- मैं नरेंद्र मोदी की पत्नी और वह मेरे भगवान श्री राम

अहमदाबाद। पीएम नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने कहा है कि उनके पति उनके लिए उतने ही आदरणीय हैं, जितने की भगवान श्री राम। उन्होंने कहा कि वह भले ही मोदी से दूर रह रही हैं, लेकिन आज भी उनके पति उनके लिए परम आदरणीय हैं। बता दें कि जशोदाबेन की ओर से यह बयान मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की उस टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी के अविवाहित होने की बात कही थी। जशोदाबेन ने एमपी की राज्यपाल की टिप्पणी पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ‘मैं अचभिंत हो कि आनंदीबेन ने ऐसी बात कह कैसे दी।

कारगिल शहीद कैप्टन विक्रम ने उंगली काटकर भर दी थी प्रेमिका की मांग, कॉलेज टाइम में हुआ था प्यार

बयान बिल्कुल अनुचित

जशोदाबेन आगे कहती हैं कि उनके पति (नरेंद्र मोदी) खुद 2014 के लोकसभा चुनाव में पेपर फाइल करते समय इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि वह विवाहित हैं। यही नहीं उन्होंने पत्नी वाले कॉलम में उनका नाम भी लिखा था। जशोदाबेन का कहना है कि आनंदीबेन एक शिक्षित महिला हैं यहां तक कि पूर्व सीएम और अब एक राज्य की राज्यपाल हैं। ऐसे में उनका इस तरह का बयान बिल्कुल अनुचित है। उन्होंने कहा कि आनंदीबेन की इस बयान ने पीएम की छवि को काफी ठेस पहुंचाई है। बता दें कि एक गुजराती अखबार से मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन का बयान छपा था। उसमे उन्होंने दावा किया था कि पीएम मोदी शादीशुदा नहीं हैं।

महाराष्ट्र: जेंडर चेंज कराने के बाद नए ‘अवतार’ में खुश दिखी ललिता, ललित बन शुरू की ड्यूटी

उत्तर गुजरात के अपने गृहनगर ऊंझा से आईएएनएस के साथ बातचीत में जशोदाबेन के भाई अशोक मोदी ने इस बात की पुष्टि की कि वीडियो में जशोदाबेन बात कर रही हैं। उन्होंने कहा, “जब आनंदीबेन का बयान सोशल मीडिया पर आया तो हमे विश्वास नहीं हुआ.. लेकिन यह 19 जून को प्रमुख अखबार दिव्य भास्कर में आया। अब यह गलत नहीं हो सकता। उन्होंने कहा, “इसी वजह से हमने इसका उत्तर देने का फैसला किया। हमने अपने घर के मोबाइल फोन से एक लिखित बयान जशोदाबेन के द्वारा पढ़ा जाता रिकॉर्ड किया।”

Hindi News / Miscellenous India / जशोदाबेन का पलटवार- मैं नरेंद्र मोदी की पत्नी और वह मेरे भगवान श्री राम

ट्रेंडिंग वीडियो