विविध भारत

जम्मू में सभी स्कूल-कॉलेज खुले, 10 जिलों से धारा 144 हटाई

जम्मू-कश्मीर में धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हालात
अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से कड़ी है सुरक्षा व्यवस्था
आज से जम्मू में जारी प्रतिबंधों में दी गई ढील

Aug 10, 2019 / 10:39 am

Prashant Jha

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने के पांच दिन बाद हालात सुधरते जा रहे हैं। तनाव का माहौल ठंडा है। राज्य में धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौट रही है। जम्मू में हालात सामान्य होने के बाद धारा 144 हटा ली गई है। शनिवार से सभी स्कूल और कॉलेज खोल दिए गए हैं। हालांकि इंटरनेट सेवाओं पर रोक जारी रहेगी। इसके अलावा बाजार भी खुले हैं।

श्रीनगर में हालात सामान्य

गौरतलब है कि शुक्रवार को कश्मीर में अघोषित कर्फ्यू में ढील दी गई। साथ ही कश्मीर और सांबा के स्कूल और कॉलेज खोले गए। मुख्य सचिव ने कर्मचारियों से तत्काल लौटने का निर्देश दिए हैं। श्रीनगर में हालात पूरी तरह से नियंत्रण में है।

जुमे के दिन लोग घरों से निकलकर मस्जिद में नमाज अता की। हालांकि ऐतिहासिक जामा मस्जिद में भीड़ के रूप में एकजुट लोगों को नमाज अदा करने की अनुमति नहीं दी गई। लेकिन पूरे कश्मीर में शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज अता की गई ।

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान को भारत की चेतावनी, हम हर तरह से जवाब देने को तैयार- विदेश मंत्रालय

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने श्रीनगर का दौरा किया

गौरतलब है प्रशासन ने एक साथ एकजुट होने की अनुमति नहीं दी है। प्रशासन ने कहा कि लोग शांतिपूर्ण तरीके से बाजार में आए और अपना काम करे। इससे पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल लगातार जम्मू कश्मीर के अलग अलग हिस्सों का दौरा कर रहे हैं।

शुक्रवार को डोभाल ने श्रीनगर में सुरक्षा हालात का जायजा लिया। इस दौरान NSA डोभाल ने जवानों और नागरिकों के साथ बातचीत की और सीआरपीएफ जवानों के साथ दोपहर का खाना खाया । इससे पहले डोभाल बुधवार को शोपियां में स्थानीय लोगों के साथ भोजन किया था।

ये भी पढ़ें: तो जम्‍मू-कश्‍मीर में मोदी सरकार के फैसले से इसलिए वहां के लोग नहीं हुए नाराज!

Hindi News / Miscellenous India / जम्मू में सभी स्कूल-कॉलेज खुले, 10 जिलों से धारा 144 हटाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.