scriptजम्मू-कश्मीरः आर्टिकल 370 हटाए जाने की दूसरी वर्षगांठ पर आतंकी हमला, पुलिस पर फायरिंग | Jammu Kashmir terrorist attack on police at baramula on Article 370 second anniversary | Patrika News
विविध भारत

जम्मू-कश्मीरः आर्टिकल 370 हटाए जाने की दूसरी वर्षगांठ पर आतंकी हमला, पुलिस पर फायरिंग

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने की दूसरी वर्षगांठ पर गुस्साए आतंकियों ने किया हमला, बारामूला स्थित सोपोर इलाके में पुलिस दल पर की फायरिंग

Aug 05, 2021 / 12:39 pm

धीरज शर्मा

Jammu Kashmir terrorist attack on police at baramula on Article 370 second anniversary

Jammu Kashmir terrorist attack on police at baramula on Article 370 second anniversary

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( Jammu Kashmir ) के बारामूला जिले स्थित सोपोर इलाके में आतंकवादियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। ये हमला ऐसे वक्त पर हुआ जब घाटी में आर्टिकल 370 और 35 ए हटाए जाने की दूसरी वर्षगांठ मनाई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक हमले में किसी की जान नहीं गई ना ही कोई घायल हुआ है। दरअसल इस इलाके में अब भी आर्टिक 370 और 35 ए को हटाए जाने का विरोध किया जा रहा है। यही वजह है कि दूसरी वर्षगांठ पर भी ये इलाका पूरी तरह बंद है।
यह भी पढ़ेंः Article 370 and 35A Second Anniversary: बंद और विरोधों के बीच दो साल में तरक्की की राह पर वादी

पुलिस दल पर चलाईं ताबड़तोड़ गोलियां
अधिकारियों के मुताबिक उत्तर कश्मीर जिले के बातपोरा में पुलिस दल पर सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर आतंकियों ने हमला किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं।
हालांकि पुलिस जवान अलर्ट थे, ऐसे में किसी के हताहत होने या फिर किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। आर्टिकल 370 को निरस्त करने के विरोध में क्षेत्र में पूर्ण रूप से बंद है।
वहीं किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। लेकिन इसी बीच आतंकियों ने पुलिस दल पर ही हमला कर दिया।

717 दिन पहले हटाई गई थी धारा 370
भारत की संसद के निचले सदन लोकसभा में ठीक 717 दिन पहले यानी 5 अगस्त 2019 को संविधान के आर्टिकल 370 को हटाने का प्रस्ताव पेश किया गया था।
72 वर्षों तक जम्मू कश्मीर और देश के बीच अनुच्छेद 370 की जो फांस थी, उसे मोदी सरकार ने दोबारा सत्ता में आने कुछ महीनों बाद ही निकाल दिया था।

नए कश्मीर के लिए दो वर्ष पहले 2 साल ऐतिहासक फैसला लिया गया। हालांकि शुरू में इसका जमकर विरोध हुआ।
यह भी पढ़ेंः Article 370 and 35A: कश्मीर में क्या है राजनीतिक दलों की राय, किसे मिल रहा लोगों का समर्थन

दो साल में घट रही आतंकी घटनाएं
साल 2019 के मुकाबले 2020 में घाटी में आतंकी घटनाओं में 59 फीसद की कमी आई, जबकि जून, 2021 तक पिछले साल के मुकाबले आतंकी घटनाओं में 32 फीसद की कमी दर्ज की गई है।
अगस्त 2017 से जुलाई 2019 तक जम्मू कश्मीर में 129 आम नागरिक मारे गए, 211 सुरक्षा बलों के जवान शहीद हुए और 509 आतंकवादी भी मारे गए।

वहीं धारा 370 हटने के बाद अगस्त 2019 से अगस्त 2021 तक 66 आम नागरिकों की मौत हुई। सुरक्षाबलों के 131 जवान शहीद हुए और 365 आतंकवादियों को भी मार गिराया गया।
https://twitter.com/AHindinews/status/1423174308084412416?ref_src=twsrc%5Etfw
दूसरी वर्षगांठ पर बीजेपी ने मनाया जश्न
धारा 370 खत्म होने के दो वर्ष पूरा होने पर जम्मू में भाजपा ने जश्न मनाया। बीजेपी नेता रविंद्र रैना ने बताया, 5 अगस्त 2019 को विभाजनकारी धारा 370 को केंद्र सरकार ने खत्म कर राष्ट्रहित में बड़ा निर्णय लिया था।

Hindi News / Miscellenous India / जम्मू-कश्मीरः आर्टिकल 370 हटाए जाने की दूसरी वर्षगांठ पर आतंकी हमला, पुलिस पर फायरिंग

ट्रेंडिंग वीडियो