घाटी में एक बार फिर आतंकी हमला जानकारी के मुताबिक, घाटी के पंपोर (Terrorist Attack in Pampore ) इलाके में इस आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपना निशाना बनाया है। बताया जा रहा है कि कांधीजल ब्रिज पर सीआरपीएफ की 110 बटालियन और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान एक साथ ड्यूटी पर तैनात थे। तभी कुछ आतंकियों ने मौका पाकर उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में दो जवान मौके पर ही शहीद हो गए। जबकि, तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल जवानों को पास के ही हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद आतंकी पास के ही इलाके में छिप गए है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही उच्च अधिकारी, सेना के जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के कई कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और इलाके में घेराबंदी कर छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। लेकिन, अब तक किसी आतंकी की भनक नहीं लगी है। वहीं, इस वारदात से इलाके में तनाव का माहौल कायम हो गया है।
जम्मू-कश्मीर में लगातार जारी है आतंकी गतिविधि गौरतलब है कि घाटी में लगातार आतंकी गतिविधि जारी है। कोरोना काल में भी जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में अब तक 100 से ज्यादा आतंकी मारे जा चुके हैं। हालांकि, कई जवान भी शहीद हुए हैं। वहीं, आतंकियों ने स्थानीय को भी अपना निशाना बनाया है। इसके अलावा सीमा पर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा भी बार-बार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। जिसका भारतीय सैनिकों के द्वारा मुंहतोड़ जवाब दिया है। इतना ही नहीं पाकिस्तानी सैनिक लगातार आतंकियों को घुसपैठ कराने की भी कोशिश कर रही है। सुरक्षाबलों ने अब तक कई घुसपैठियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया है।