कई घंटों तक चली मुठभेड़
नारंग इलाके में सेना ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। वहीं रामबन में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच कई घंटों से मुठभेड़ चली। हालांकि इस दौरान एक पुलिस जवान भी शहीद हो गया। वहीं तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें: नौसेना के बेड़े में शामिल पनडुब्बी INS खंडेरी की ये हैं खासियत, साइलेंट किलर की ताकत से कांपेंगे दुश्मन
तीन जगहों पर आतंकी हमले रामबन के बटोत में सेना के काफिले पर आतंकी ग्रेनेड फेंककर फरार हो गए। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घरों में छिपे हुए थे और घरों के लोगों को बंधक बनाए हुए थे। लेकिन सुरक्षाबलों ने 6 लोगों को आतंकियों से मुक्त करा लिया । जम्मू रेंज के डीआईजी ने बताया कि भारतीय सुरक्षाबलों की ओर से जवाबी कार्रवाई हुई ।वहीं श्रीनगर में भी आतंकी हमले हुए हैं। सुरक्षाबलों की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई । श्रीनगर के डाउनटाउन इलाके में आतंकियों ने ग्रेनेड फेंके हैं। जम्मू कश्मीर में हालात को देखते हुए कई जगहों पर पाबंदियां फिर से लागू कर दी गई है।
श्रीनगर के कई इलाकों में सुरक्षा कड़ी
गौरतलब है कि जैश-ए-मोहम्मद की धमकियों के बाद श्रीनगर के कई इलाकों और आसपास में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। शहर के आसपास नए बंकर भी बनाए गए हैं। पुलिस कर्मियों को जम्मू क्षेत्र के संभावित घुसपैठ वाले इलाकों में सुरक्षा चौकियों की संख्या बढ़ाने और रात के समय गश्त तेज करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: भूकंप के झटकों से फिर दहला नेपाल, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग
बालाकोट में आतंकी सक्रिय
गौरतलब है कि पिछले दिनों भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत ( Army Chief General Bipin Rawat ) ने बताया था कि पाकिस्तान ने बालाकोट में आतंकी कैंपों को फिर से सक्रिय कर दिया है। भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद ये आतंकी सक्रिय हुए हैं। हालांकि भारत सीमा पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात है।