राज्यपाल के प्रमुख सचिव वित्तायुक्त रोहित कंसल के मुताबिक अधिकांश इलाकों से दिन की निषेधाज्ञा हटा दी गई है। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35ए हटाए जाने के बाद से ही सुरक्षा के लिहाज से कई सुविधाओं पर पाबंदी लगाई गई थी, जिन्हें अब धीरे-धीरे शुरू किया जा रहा है।
घाटी में बंद की गई सुविधाएं अब शुरू की जा रही हैं। इनमें स्कूल-कॉलेज जैसे शिक्षण संस्थान, लैंडलाइन फोन और एटीएम की सुविधाएं शामिल हैं। घाटी के सभी एटीएम सुचारु चालू कर दिए गए हैं। पिछले 12 दिन में 734 ATM पर 800 करोड़ की निकासी हुई है।
बाजार पहले की तरह खुल रहे हैं और यहां पर लोग जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं। सरकारी दफ्तरों की बात करें तो यह भी पहले की तरह सुचारू रूप से शुरू कर दिए गए हैं।
अधिकारी और कर्मचारी समय पर दफ्तर पहुंचकर आम दिनों की तरह ही काम भी कर रहे हैं। आपको बता दें कि आर्टिकल 370 हटाए जाने के 14 दिन बाद सोमवार को वादी में प्राथमिक स्कूल खोले गए थे। मंगलवार को भी यह स्कूल खुले।
मंगलवार को छात्रों व स्टाफ की उपस्थिति ज्यादा रही है। आपको बता दें कि यह स्कूल उन्हीं इलाकों में खोले जाएंगे जहां प्राथमिक स्कूल खुले थे। ये सुविधाएं हुईं बहाल
– 734 एटीएम
– 73 हजार लैंडलाइन
– 136 थाना क्षेत्रों में हटी दिन की निषेधाज्ञा
– 60 फीसदी स्कूल-कॉलेज खोले जा चुके हैं
– 734 एटीएम
– 73 हजार लैंडलाइन
– 136 थाना क्षेत्रों में हटी दिन की निषेधाज्ञा
– 60 फीसदी स्कूल-कॉलेज खोले जा चुके हैं
इंटरनेट और मोबाइल पर पाबंदी
घाटी में फिलहाल इंटरनेट और मोबाइल पर पाबंदी बरकरार रखी गई है। हालांकि एंटरटेनमेंट के लिए लोग रेडियो का सहारा ले रहे हैं। इसके जरिये ही लोगों तक समाचार और अन्य सूचनाएं भी पहुंच रही हैं।
घाटी में फिलहाल इंटरनेट और मोबाइल पर पाबंदी बरकरार रखी गई है। हालांकि एंटरटेनमेंट के लिए लोग रेडियो का सहारा ले रहे हैं। इसके जरिये ही लोगों तक समाचार और अन्य सूचनाएं भी पहुंच रही हैं।