विविध भारत

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में हिजबुल कमांडर समेत तीन आतंकी ढेर

Jammu Kashmir अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़
सुरक्षा बल के जवानों को मिली बड़ी कामयाबी
दो दिन में दूसरी बार आतंकियों से मुठभेड़

Oct 16, 2019 / 11:38 am

धीरज शर्मा

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में तीन महीने बाद मोबाइल जैसी सुविधाएं बहाल की गई हैं। हालांकि एक बार फिर प्रदेश में आर्टिकल 370 हटाए जाने का विरोध हो रहा है। इस बीच सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। एक मुठभेड़ में उन्होंने तीन आतंकियों को मार गिराया है।
यह मुठभेड़ अनंतनाग जिले में हुई। मिली जानकारी के मुताबिक जिला पुलिस की ओर से दी गई विशेष खुफिया जानकारी के बाद अनंतनाग के पाजलपोरा इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया था। इसी दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई। मरने वाले सभी आतंकी स्थानीय बताए जा रहे हैं। इनमें हिजबुल कमांडर बी शामिल है।
पुलिस ने बताया कि इस मुठभेड़ में आतंकी संगठन हिजबुल का कमांडर नासिर चादरु सहित तीन आतंकी मारे गए हैं।

अभी पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद बरामद किए गए हैं।
दो दिन में दूसरी मुठभेड़

पिछले दो दिन में आतंकियों के साथ ये दूसरी मुठभेड़ है।

इससे पहले सोमवार को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले से पाकिस्तान समर्थक संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस के मुताबिक ये दोनों आतंकवादियों को हथियार और गोला-बारूद देते थे।

इसके अलावा ये इलाके में आतंकी हमला करने के लिए सक्रिय दहशतगर्दों का मार्गदर्शन भी करते थे।

Hindi News / Miscellenous India / जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में हिजबुल कमांडर समेत तीन आतंकी ढेर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.