21 में सबसे ज्यादा हिजबुल आतंकी सूत्रों का दावा है कि सुरक्षाबलों की सूची में शामिल मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की सूची में सबसे ज्यादा 11 हिजबुल मुजाहिद्दिन के सदस्य हैं। इसके बाद 7 लश्कर-ए-तैयबा, 2 जैश-ए-मोहम्मद और एक अंसार गजावत उल-हिंद का है। खुफिया विभाग को इन सभी 21 जिंदा आतंकियों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी इकट्ठा करने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें
अमरनाथ यात्रा पर बगदादी की नजर, सेना ने पूरे रास्ते को अभेद्य किले में किया तब्दील
A++ कैटेगिरी के आतंकी पर 12 लाख इनाम 21 आतंकवादियों की सूची में 6 आतंकियों को A++ कैटेगिरी में रखा गया है। इन सभी पर 12 लाख रूपए का इनाम भी है। लिस्ट में जिन आतंकियों का नाम है, उसमें ज्यादातर कश्मीर के ही रहने वाले हैं। कुछ तो अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के रिसर्च स्कॉलर भी रह चुके हैं। मारे गए आईएस के 4 आतंकी, दाउद भी शामिल शुक्रवार को घाटी में पहली बार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की उपस्थिति की पुष्टि हुई है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एस.पी.वैद ने कहा कि अनंतनाग में गोलीबारी में मारे गए चार आतंकवादियों का संबंध आतंकवादी संगठन आईएस से था। इस्लामिक स्टेट ने 2017 में अपनी वेबसाइट पर कहा था कि इसकी भारतीय शाखा अंसार गजवातुल हिंद का नेतृत्व कश्मीरी आतंकवादियों का कमांडर जाकिर मूसा कर रहा है। मारे गए आतंकवादियों की पहचान एचएमटी श्रीनगर के रहने वाले आईएसजेके प्रमुख दाऊद सलाफी उर्फ बुरहान, पुलवामा जिले के तलंगम गांव के रहने वाले मजीद मंजूर, आदिल हसन मीर और अशरफ ईटू (दोनों अनंतनाग के श्रीगुफवाड़ा के रहने वाले) के रूप में हुई है।