डॉक्टर्स ने हड़ताल में दिए नरमी के संकेत, सीएम ममता बनर्जी से बातचीत को तैयार
दिल्ली के 18 अस्पतालों में आज कामकाज ठप, AIIMS के डॉक्टरों का ममता सरकार को अल्टीमेटम
पाकिस्तान ने अमरीका के साथ यह जानकारी शेयर की थी
एक सुरक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान ने अमरीका के साथ यह जानकारी शेयर की थी। पाक की ओर कहा गया कि आतंकी पिछले महीने त्राल में एक ऑपरेशन के दौरान मारे गए जाकिर मूसा की मौत का बदला लेने की योजना बना रहे हैं।।
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बम से हमला, TMC कार्यकर्ता के 3 रिश्तेदारों की हत्या
जाकिर मूसा की हत्या का बदला लेने की योजना
सुरक्षा अधिकारी के अनुसार “पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में हमारे उच्चायोग के साथ इस तरह के हमले की संभावना के बारे में यह जानकारी साझा की। उन्होंने यह जानकारी अमरीका के साथ भी साझा की थी, जिन्होंने भी हमें सूचित किया था। इसलिए यह जानकारी सीधे अमरीका के माध्यम से हमारे पास पहुंची है। अधिकारी ने कहा, “पाकिस्तानियों का कहना है कि जाकिर मूसा की हत्या का बदला लेने की योजना बनाई जा रही है।”
VIDEO: दिल्ली के 18 अस्पतालों में हड़ताल, हेल्मेट पहनकर मरीज देख रहे डॉक्टर
यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया कदम
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मूसा मई 2017 में हिज्बुल मुजाहिदीन से अलग हो गया था। जिसके बाद उसने कश्मीर में अल-कायदा के सहयोगी के रूप में अंसार गजावत-उल-हिंद नाम के संगठन का नेतृत्व किया। सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान ने यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया था कि अगर कोई हमला होता है तो वह आरोपों से बच सकता है।