विविध भारत

कश्मीर में नहीं रोक सकते छिटपुट आतंकी हमले, अमरीका और फ्रांस भी इसमें फेल: राज्यपाल

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का बयान
‘आतंकी जंग हार चुके हैं , इसलिए सुरक्षा बलों पर कर रहे हमले’

Jun 19, 2019 / 09:01 pm

Chandra Prakash

कश्मीर में नहीं रोक सकते छिटपुट आतंकी हमले, अमरीका और फ्रांस भी इसमें फेल: राज्यपाल

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने ( Satya Pal Malik ) घाटी में आतंकी वारदातों को लेकर बड़ा बयान दिया है। मलिक ने कहा कि सुरक्षा बलों ने कश्मीर ( jammu kashmir ) में आतंकवाद की कमर तोड़ दी है और जो कुछ भी बचा हुआ है, उसका भी जल्द सफाया हो जाएगा। उन्होंने कहा कि छिटपुट आतंकी हमलों ( terror attack ) को कोई नहीं रोक सकता है।

‘Dawood Ibrahim एक नंबर का डरपोक, तुरंत कबूल कर लिया अपना गुनाह’

आतंकियों पर आकाओं का दबाव: मलिक

घाटी में एक के बाद एक हो रहे हमले और जवानों की शहादत के सवाल पर राज्यपाल ने कहा कि आतंकियों पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने का दबाव है। अनंतनाग में फिदायीन हमले जैसी छिटपुट घटना हो सकती हैं। आतंकियों पर उनके आकाओं का भारी दबाव है, इसलिए अपनी मौजूदगी को दर्शाने के लिए वे इक्का दुक्का हमले करते रहते हैं।

Chamki Bukhar से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने नीतीश कुमार को दिया ऑफर

छोटे हमलों के लिए रोकने में कोई सफल नहीं: राज्यपाल

मलिक ने कहा कि राज्यपाल प्रशासन ने राज्य में आतंकवाद के बुनियादी ढांचे की कमर तोड़ दी है। कोई भी एक या दो हमलों को रोकने में सक्षम नहीं है। अमरीका , इंग्लैंड और फ्रांस भी ऐसी घटनाओं को पूरी तरह रोकने में सफल नहीं हुए हैं। लेकिन हम इस दिशा में काम कर रहे हैं ताकि इस समस्या का समाधान खोजा जा सके।

Pulwama Attack: 24 घंटे में दूसरा बड़ा हमला, आतंकियों ने पुलिस थाने पर फेंका ग्रेनेड

आतंकियों की साजिश नाकाम

इससे पहले बुधवार को ही शोपियां जिले में पुलिस ने आतंकवादियों के पांच सहयोगी पकड़े हैं। पुलिस ने बताया कि ये सभी प्रतिबंधित हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी के लिए काम करते हैं। इन्होंने इलाके में आईईडी लगाकर पुलिस और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की योजना बनाई थी, जिसे विफल कर दिया गया है। उनके कब्जे से एक आईईडी बरामद किया गया है।

Hindi News / Miscellenous India / कश्मीर में नहीं रोक सकते छिटपुट आतंकी हमले, अमरीका और फ्रांस भी इसमें फेल: राज्यपाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.