‘Dawood Ibrahim एक नंबर का डरपोक, तुरंत कबूल कर लिया अपना गुनाह’
आतंकियों पर आकाओं का दबाव: मलिक
घाटी में एक के बाद एक हो रहे हमले और जवानों की शहादत के सवाल पर राज्यपाल ने कहा कि आतंकियों पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने का दबाव है। अनंतनाग में फिदायीन हमले जैसी छिटपुट घटना हो सकती हैं। आतंकियों पर उनके आकाओं का भारी दबाव है, इसलिए अपनी मौजूदगी को दर्शाने के लिए वे इक्का दुक्का हमले करते रहते हैं।
Chamki Bukhar से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने नीतीश कुमार को दिया ऑफर
छोटे हमलों के लिए रोकने में कोई सफल नहीं: राज्यपाल
मलिक ने कहा कि राज्यपाल प्रशासन ने राज्य में आतंकवाद के बुनियादी ढांचे की कमर तोड़ दी है। कोई भी एक या दो हमलों को रोकने में सक्षम नहीं है। अमरीका , इंग्लैंड और फ्रांस भी ऐसी घटनाओं को पूरी तरह रोकने में सफल नहीं हुए हैं। लेकिन हम इस दिशा में काम कर रहे हैं ताकि इस समस्या का समाधान खोजा जा सके।
Pulwama Attack: 24 घंटे में दूसरा बड़ा हमला, आतंकियों ने पुलिस थाने पर फेंका ग्रेनेड
आतंकियों की साजिश नाकाम
इससे पहले बुधवार को ही शोपियां जिले में पुलिस ने आतंकवादियों के पांच सहयोगी पकड़े हैं। पुलिस ने बताया कि ये सभी प्रतिबंधित हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी के लिए काम करते हैं। इन्होंने इलाके में आईईडी लगाकर पुलिस और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की योजना बनाई थी, जिसे विफल कर दिया गया है। उनके कब्जे से एक आईईडी बरामद किया गया है।