scriptजम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने पाकिस्तान को दी चेतावनी- दुस्साहस का करारा जवाब मिलेगा | Jammu-Kashmir: Governor Satya pal Malik Warns Pakistan | Patrika News
विविध भारत

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने पाकिस्तान को दी चेतावनी- दुस्साहस का करारा जवाब मिलेगा

Jammu-Kashmir Governor Satya pal Malik ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब
दुश्मनों का खात्मा करने में संकोच नहीं करेगा भारत

Aug 14, 2019 / 08:47 am

Mohit sharma

Jammu-Kashmir Governor Satya pal Malik

नई दिल्ली। आर्टिकल 370 के निष्क्रिय होने पर बौखलाए पाकिस्तान को जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने करारा जवाब दिया है।

सत्यपाल मलिक ने कहा कि यह 2 माह पुराना भारत नहीं है। अब यह दुश्मनों का खात्मा करने में संकोच नहीं करेगा।

एक सामचार चैनल से बात करते हुए राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस अब पहले से भी अधिक जोश और उत्साह के साथ मनाया जाएगा।

Jammu-Kashmir

जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य

आर्टिकल 370 पर चर्चा करते हुए राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि अब जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य हो चले हैं।

वहीं, जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती को हिरासत में रखने को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि दोनों नेता लगातार भड़काऊ बयान दे रहे हैं।

उनको कुछ समय के लिए हिरासत में रखा गया है।

केरल: बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने वायनाड़ पहुंचे राहुल गांधी, दिया हर संभव मदद का आश्वासन

Jammu-Kashmir

पाक को मिलेगा करारा जवाब

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि अब पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हाल ही में पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी कश्मीर को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था।

उन्होंने कहा था कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग नहीं है। इस पर सत्यपाल मलिक ने जवाब देते हुए कहा कि यह अब पहले वाला हिंदुस्तान नहीं रहा।

अब अगर सीमा पार से कोई हलचल होती है तो उसका माकूल जवाब दिया जाएगा।

पाकिस्तान की हरकतों से टूटा भारत का सब्र, सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कह डाली ऐसी बात कि…

Jammu-Kashmir

उधर, देश दो दिन बाद यानी 15 अगस्त को 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। पिछले साल की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे।

लेकिन इस बीच बड़ी खबर यह है कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह इस बार जम्मू-कश्मीर के लाल चौक पर झंडा फहरा सकते हैं।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमित शाह स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले यानी 14 अगस्त की शाम को श्रीनगर के लिए रवाना होने की योजना बना रहे हैं।

Hindi News / Miscellenous India / जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने पाकिस्तान को दी चेतावनी- दुस्साहस का करारा जवाब मिलेगा

ट्रेंडिंग वीडियो