दरअसल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ( Union Minister Giriraj Singh ) ने कश्मीर मसले को लेकर नया नारा दिया है। गिरिराज सिंह ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जय कश्मीर जय भारत, अबकी बार उस पार।’
जम्मू-कश्मीर पर PM मोदी का बयान- आर्टिकल 370 का विरोध करने वाले रखते हैं आतंकवाद से सहानुभूति
राजनीतिक जानकार गिरिराज सिंह ( Union Minister Giriraj Singh ) के ट्वीट के मायने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर ( PoK ) से जोड़कर देख रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी संसद में PoK भी कश्मीर का अभिन्न हिस्सा बताया था।
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने पाकिस्तान को दी चेतावनी- दुस्साहस का करारा जवाब मिलेगा
दरअसल, यह बात 6 अगस्त की है, जब गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में बोलते हुए कहा था कि जम्मू कश्मीर के साथ ही पीओके और अक्साई चीन भी भारत का ही हिस्सा है। शाह ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर की देश के लिए इतनी अहमयित है कि उसके लिए नेता अपनी जान तक देने के लिए तैयार हैं।
PAK को सेना प्रमुख बिपिन रावत की चेतावनी, सीमा पर हरकत का मिलेगा मुंहतोड़ जवाब
इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कश्मीर मसले पर अपना रुख भी साफ करने को कहा था।