विविध भारत

कश्मीर घाटी में आतंक का काम तमाम: पांच महीने में मारे गए 100 से अधिक कुख्यात आतंकी

सुरक्षाबलों ने लिया जम्मू कश्मीर को आतंक मुक्त करने का प्रण
घाटी में आतंकी संगठनों का नेतृत्व लगभग खत्म
1 जनवरी से 31 मई तक मारे गए 100 से अधिक आतंकी

Jun 01, 2019 / 08:45 pm

Chandra Prakash

कश्मीर घाटी में आतंक का काम तमाम: पांच महीने में मारे गए 100 से अधिक कुख्यात आतंकी

नई दिल्ली। भारतीय सुरक्षाबलों ( security forces ) ने जम्मू कश्मीर ( jammu kashmir ) को एकबार फिर धरती का स्वर्ग बनाने के रास्ते पर निकल पड़े हैं। सुरक्षाबल के जवान खोज-खोज कर आतंकियों को मौत के घाट उतार रहे हैं। आलम ये है कि घाटी में इस साल अबतक 100 से अधिक कुख्यात आतंकियों को ढेर किया जा चुका है। हालत ये है कि सुरक्षाबलों की दहशत की वजह से जैश-ए-मोहम्मद ने घाटी में अपना नेतृत्व ही खो दिया है।

गोवा: कांग्रेस विधायक और मेयर पर कैसीनो के बाहर छेड़छाड़ का आरोप, केस दर्ज

हर महीने औसतन 20 आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कश्मीर घाटी में 1 जनवरी से 31 मई तक सुरक्षा बोलों ने 100 से अधिक आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा। मारे गए आतंकियों में विभिन्न संगठनों के 25 विदेशी आतंकी भी शामिल थे। यानि पांच महीने। हर महीने औसतन 20 आतंकी मारे गए।

कृष्ण रेड्डी के बयान पर बोले ओवैसी- BJP वालों को हर मुसलमान आतंकी ही लगता है

घाटी में आतंकी संगठनों को नहीं मिल रहे कमांडर

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले, लेथपोरा में सीआरपीएफ शिविर पर हुए हमले और अन्य आतंकी हमलों संलिप्त शीर्ष आतंकवादी कमांडर और उनके कैडर के आंतकी मारे गए आतंकियों की सूची में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद जैसे कुछ उग्रवादी संगठनों ने अपना सारा नेतृत्व घाटी में खो दिया है। सीमा पार उनके किसी भी दल का कोई भी आतंकी यहां आने और संगठन का नेतृत्व करने के लिए तैयार नहीं है।

वायुसेना से आई अच्छी खबर, मोहना सिंह बनीं हॉक जेट उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर

52 जवानों को भी देनी पड़ी शहादत

दुख की बात ये है कि इन्हीं पांच महीनों में सुरक्षा बलों के 52 जवानों ने भी अपनी जान गंवाई हैं। जिनमें 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में शहीद होने वाले 40 सीआरपीएफ के जवान भी शामिल हैं।

Hindi News / Miscellenous India / कश्मीर घाटी में आतंक का काम तमाम: पांच महीने में मारे गए 100 से अधिक कुख्यात आतंकी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.