पीएम मोदी की सर्वदलीय बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचीं महबूबा मुफ्ती, जम्मू-कश्मीर में 48 घंटे का अलर्ट
इस बीच, बैठक से पहले आतंकी एक बार फिर से अपनी सक्रियता दिखाने की कोशिश में जुटे हैं। आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में पुलिस और सीआरपीएफ की नाका पार्टी पर ग्रेनेड हमला किया है। यह हमला पुलवामा के मुख्य चौक पर हुआ है। 24 घंटे के भीतर आतंकियों ने तीसरे हमले को अंजाम दिया है।
ऐसे में सुरक्षा बल अलर्ट हैं। सुरक्षा बलों ने नई दिल्ली में आयोजित पीएम मोदी की सर्वदलीय बैठक से पहले जम्मू-कश्मीर में 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही यह भी संभावना है कि गुरुवार (24 जून) को जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट सेवा को सस्पेंड किया जा सकता है।
24 घंटे में तीसरा आतंकी हमला
मालूम हो कि आतंकियों ने पुलवामा के राजपोरा चौक में पुलिस/सीआरपीएफ पार्टी पर ग्रेनेड फेंका। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाई। इस दौरान किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
इसस पहले आतंकियों ने इंस्पेक्टर परवेज को निशाना बनाते हुए हमला किया। आतंकियों ने परवेज पर उस वक्त हमला किया जब वे नमाज अदा कर लौट रहे थे। आतंकियों ने परवेज पर ताबड़तोड़ कई राउंड गोलियां चलाई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
जम्मू-कश्मीर : पीएम मोदी की बैठक में शामिल होंगे अब्दुल्ला और मुफ्ती, कहा- उनके सामने रखेंगे अपना एजेंडा
इस हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में इंस्पेक्टर परवेज सड़क पर जाते दिखाई दे रहे हैं। परवेज के पीछे से 2 आतंकी आते हैं और उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगते हैं। अब इस सीसीटीवी की मदद से पुलिस आतंकियों की तलाश में जुटी है।
वहीं इन दोनों हमलों से पहले शोपियां जिले में जैनापोरा के बाबापोरा इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ की नाका पार्टी पर हमला किया। सीआरपीएफ के जवानों जवाबी कारर्वाई करते हुए गोलियां चलाई। कुछ देर तक दोनों ही तरफ से फायरिंग जारी रही, लेकिन खुद को घिरता देख आतंकी मौके से फरार हो गए। इस हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ। बीते सप्ताह शुक्रवार को भी आतंकियों ने जैनापोरा में सुरक्षाबलों की एक पार्टी को निशाना बनाते हुए हमला किया था।