यह भी पढ़ें
बोले मनीष सिसोदिया, दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अगले सप्ताह से शुरु होगी ‘खुशी पाठ्यक्रम’
पूछताछ में मंजूर अहमद भट्ट ने बताई ये बात पुलिस द्वारा पूछताछ में भट्ट ने बताया कि वह इन जवानों के साथ काम कर रहा था। एकक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, ‘गिरफ्तार नागरिक ने खुलासा किया कि वह बीएसएफ के लिए सूत्र के रूप में काम कर रहा है और उसने दो सैनिकों के कहने पर हथियार छीनने की कोशिश की जो बाहर कार में बैठे उसका इंतजार कर रहे थे।’ दोनों जवानों को गिरफ्तार किया गया अधिकारी ने आगे बताया कि पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों जवानों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि हथियार छीनने के प्रयास में गिरफ्तार बीएसएफ कर्मियों की भूमिका का पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढे़ं-जम्मू-कश्मीर से अमरनाथ यात्रा के लिए 3,451 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था रवाना आतंकी गतिविधियों में आई तेजी वहीं, जम्मू-कश्मीर में सरकार गिरने के बाद से जहां राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। इसकी वजह से बार फिर घाटी में आतंकी गतिविधियां भी काफी तेज हो गई है। बता दें कि यहां काफी समय से बंद पड़े सेटेलाइट फोन की घंटियां एक बार फिर बजनी शुरू हो गई है। एक वेबसाइट के मुताबिक, ये फोन घाटी में सक्रिय आतंकियों से किसी न किसी रूप में जुड़े हैं।