Bihar Assembly Election: मतगणना मंगलवार को, सभी केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध
LoC पर 250-300 आतंकवादी
गौरतलब है कि माछिल सेक्टर उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में है। यहां पर रविवार को भारत के तीन जवान आतंकवादियों की घुसपैठ को नाकाम करते समय शहीद हो गए थे। हालांकि सुरक्षाबलों ने इस दौरान तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। बीएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक सुरिंदर पवार ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है। क्यों कि यह क्षेत्र काफी दुर्गम और ऊंचा-नीचा है, इसलिए यहां यह सुनिश्चित करने में थोड़ी मुश्किल हो रही कि क्षेत्र में कोई आतंकवादी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि LoC पर 250-300 आतंकवादी मौजूद हैं, जो भारत में घुसपैठ करने की योजना बना रहे हैं। हालांकि आतंकवादियों को मंसूबों को नाकामयाब करने के लिए हमारी घुसपैठ रोधी ग्रिड काफी स्ट्रॉंग है।
‘दीदी’ ने PM Modi को लिखा पत्र, इस मामले में जल्द से जल्द हस्तक्षेप की मांग
पुंछ में मिला हथियारों का जखीरा
आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को जम्मू और कश्मीर के पुंछ जिले में पुलिस ने गोला बारूद और हथियारों का जखीरा बरामद किया है। बरामद किए गए हथियारों और गोला बारुद में 4 एके-47 असॉल्ट राइफल, 4 एके मैगजीन और 4 ग्रेनेड शामिल हैं। पुलिस ने कहा कि एक विशेष सूचना के आधार पर पुंछ जिले के किरनी में पुलिस और सेना ने रविवार रात को एक तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके दौरान हथियार और गोला-बारूद से भरा बैग बरामद हुआ। ये हथियार नियंत्रण रेखा के पास एक बोल्डर के नीचे छिपा कर रखे हुए थे।
पुलिस ने कहा, प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि लश्कर-ए-तैयबा द्वारा आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कश्मीर घाटी में हथियारों की तस्करी की जा रही थी।