jamia milia islamia university
नई दिल्ली। दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया ने इस साल अपने दीक्षांत समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्य अतिथि बनने का न्यौता भेजा है। यूनिवर्सिटी को अब प्रधानमंत्री कार्यालय से हामी का इंतजार है। गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए नरेन्द्र मोदी ने बाटला हाउस मुठभेड़ को लेकर सवाल उठाने परे जामिया मिलिया इस्लामिया की आलोचना की थी।
मोदी ने साल 2008 में गुजरात में एक जनसभा में कहा था कि दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया नामक एक विश्वविद्यालय है। उसने सार्वजनिक रूप से घोषणा की है कि वह इस हरकत में शामिल आतंकवादियों के कानूनी शुल्क का वहन करेगा। जाओ डूब मरो। यह जामिया मिलिया सरकारी धन से चलाया जा रहा है और यह आतंकवादियों को जेल से बाहर निकलवाने के लिए वकीलों पर धन खर्च करने का दुस्साहस कर रहा है। वोटबैंक की यह राजनीति कब बंद होगी।
Hindi News / Miscellenous India / जिस विवि को डूब मरने को कहा उसी से PM को आया बुलावा