जीसैट-30 ( Communication satellite ) को भारतीय समयानुसार 2.35 बजे एरियन-5 रॉकेट के माध्यम से रवाना किया गया।
निर्भया केस के दोषी विनय ने जेल में किया सुसाइड का प्रयास, टॉयलेट में फंदे से लटका
अमरीका के उत्तर-पूर्वी तट पर कौरो के एरियन प्रक्षेपण परिसर ( Kourou launch base ) से लॉन्च होने वाला जीसैट-30 उपग्रह भारत का 24वां सैटलाइट हैै।
गौरतलब है कि एरियन स्पेस यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) की कमर्शियल ब्रांच है। इसकी मदद से भारत के कई उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजा जा चुका है।
उत्तर भारत में बारिश ने बढ़ाई ठंड, कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाले 12 ट्रेनें लेट
करीम लाला के पोते का खुलासा: मेरे दादा से कई नेता, अभिनेता मिलते रहते थे
आपको बता दें कि शक्तिशाली उपग्रह जीसैट-30 की मदद से देश में कम्यूनिकेशन सिस्टम को अपग्रेड और बेहतर किया जा सकेगा।
इसरो से मिली जानकारी के अनुसार 3 हजार 357 किलोग्राम के वजन जीसैट-30 वाले इस उपग्रह से राज्य संचालित और निजी सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को कम्यूनिकेशन लिंक प्रदान करने की क्षमता में इजाफा होगा।