इसरो के इस वीडियो को अपने सैटेलाइट के ऑन बोर्ड कैमरे से शूट किया गया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि RISAT-2BR1 में लगा रेडियल रिब एंटीना जो किसी छाते की तरह बंद अवस्था में था, वह सैटेलाइट के अपनी कक्षा में पहुंचने के बाद धीरे-धीरे खुलकर पूरा फैल जाता है। वीडियो में सैटेलाइट की यह छतरी पूरी तरह खुलती हुई साफ नजर आती है, जिसे कैमरे ने बखूबी रिकॉर्ड किया है।
यह वीडियो बीते 12 दिसंबर को दोपहर 2 बजे इस एंटीना के ऑर्बिट में सफलतापूर्वक तैनाती का है। 3.6 मीटर वाला यह एंटीना लॉन्चिंग के समय स्पेसक्राफ्ट में फोल्ड करके रखा गया था। इसे पूरा खोलने के लिए बहुत ही जटिल तकनीकी का इस्तेमाल किया गया, जिसमें 9 मिनट 12 सेकेंड का वक्त लगा।
गौरतलब है कि इसरो ने बीते बुधवार को #PSLVC48/#RISAT2BR1 लॉन्च किया था। इसरो ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर (एसडीएससी) से इस सैटेलाइट की सफल लॉन्चिंग की थी। इस संबंध में इसरो के एक अधिकारी ने कहा था कि भारत ने 11 दिसंबर को दोपहर 3.25 बजे सिंथेटिक अपर्चर रडार के साथ अपने निगरानी उपग्रह रिसेट-2 बीआर1 और 9 कमर्शियल सैटेलाइट्स को लॉन्च किया। इसरो के एक अधिकारी ने कहा था कि यह अंतरिक्ष मिशन एक रडार इमेजिंग उपग्रह रिसेट-2 बीआर1 है।
इस साल मई में इसरो ने 615 किलोग्राम वजनी रिसेट-2बी को लॉन्च किया था। अगले रडार इमेजिंग उपग्रह रिसेट-2बीआर2 के भी जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है, जिसमें दो छोटे विदेशी उपग्रह भी शामिल होंगे।