विविध भारत

यात्रियों को रेलवे की सौगात, देशभर के 50 ट्रेनों में मिलेगी Wi-Fi की सुविधा, जानिए कब से मिलेगा ये फायदा

HIGHLIGHTS

IRCTC Indian Railway Wi-Fi Facility: रेलवे बहुत ही जल्द देशभर के 50 ट्रेनों में वाई-फाई की सुविधा शुरू करने जा रही है।
यह सुविधा अभी सिर्फ राजधानी, शताब्दी और दूरंतो एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में की जाएगी।
अप्रैल के बाद ट्रेनों में वाई-फाई सिस्टम लगाना शुरू हो जाएगा।

Feb 28, 2021 / 10:42 pm

Anil Kumar

IRCTC Will Starts Wi-Fi facility in fifty trains of the country

नई दिल्ली। रेलवे को अत्याधुनिक तकनीकों से लैस करने की कवायद लगातार की जा रही है, जिससे यात्रा के दौरान यात्रियों को हर तरह की बेहतर सुविधा मिले और यात्रा को आरामदायक बनाया जा सके। अब इसी कड़ी में रेलवे यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आया है। अब आपको ट्रेन में सफर के दौरान नेटवर्क की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा यानी की आपको इंटरनेट चलाने में कोई परेशानी नहीं होगी।

दरअसल, रेलवे बहुत ही जल्द ट्रेन में वाई-फाई की सुविधा शुरू करने जा रही है। यह सुविधा देशभर के 50 ट्रेनों में शुरू की जाएगी। बताया जा रहा है कि यह सुविधा अभी सिर्फ राजधानी, शताब्दी और दूरंतो एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में की जाएगी। ट्रेन में वाई-फाई की सुविधा शुरू होने से यात्रियों को काफी लाभ होगा।

रेलवे की नई सुविधा, अब स्टेशन पर सिर्फ 10 रुपये में सेनेटाइज होंगे यात्रियों के बैग

जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली दो शताब्दी व दो राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में भी वाई-फाई की सुविधा मिलेगी। इस सुविधा को शुरू करने के लिए प्रथम चरण में 27 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। बताया जा रहा है कि अप्रैल के बाद ट्रेनों में वाई-फाई सिस्टम लगाना शुरू हो जाएगा। इस साल फरवरी में पेश हुए बजट में देशभर के 50 ट्रेनों में वाई-फाई सेवा शुरू करने के लिए 55 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zm9tz

देशभर में इन ट्रेनों में मिलेगी वाई-फाई की सुविधा

रेलवे की ओर से बताया गया है कि देशभर में चलने वाली शताब्दी, राजधानी, दुरंतो जैसी 50 ट्रेनों में पहले वैई-फाई की सुविधा शुरू की जाएगी। पहले चरण का काम अप्रैल से शुरू किया जाएगा। इसके लिए बजट का आवंटन किया जा चुका है।

प्रथम चरण में 27 करोड़ रुपये का बजट आवंटित कर दिया गया है, जिसे 31 मार्च, 2022 से पहले वाई-फाई लगाने में खर्च किया जाएगा। रेलवे ने ट्रेनों में वाई-फाई लगाने का काम रेलटेल को सौंप दिया है। मुरादाबाद रेल मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी, शताब्दी, दुरंतो जैसी ट्रेनों में बहुत जल्द वाई-फाई की सुविधा मिलेगी।

अच्छी खबर: रायपुर स्टेशन पर यात्रियों को मिलेगी बैगेज व्रेपिंग एवं सैनिटाइजिंग मशीन की सुविधा

बता दें कि कोरोना महामारी के कारण रेलवे अभी संपूर्ण तरीके से ट्रेनों का संचालन नहीं कर रही है। अभी कुछ ही ट्रेनों को चलाया जा रहा है। हालांकि, यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बीच-बीच में कुछ स्पेशल ट्रेनों को भी चलाया जा रहा है। रेलवे ने कई लोकल ट्रेनों को भी चलाने की अनुमति दी है।

Hindi News / Miscellenous India / यात्रियों को रेलवे की सौगात, देशभर के 50 ट्रेनों में मिलेगी Wi-Fi की सुविधा, जानिए कब से मिलेगा ये फायदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.